गरियाबंद: जिला पुलिस को हीरा तस्कर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 221 नग हीरे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि प्रधान नाम का तस्कर पिथौरा क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी पहलीखान्ड हीरा खदान क्षेत्र से हीरा लाकर ग्राहक की तलाश में घूम रहा था.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोई शख्स छुरा तुमगांव कोमाखान बागबाहरा क्षेत्र में हीरा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहा है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी की और तस्कर को धर दबोचा. तलाशी में पुलिस ने 221 नग हीरा बरामद किया है. जब्त हीरे की कीमत करीब 22 लाख रुपए बताई जा रही है.
पढ़ें- महासमुंद: 10 लाख रुपये के हीरे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
गरियाबंद जिले में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई
हीरे से जुड़ी गरियाबंद जिले की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. पिछले डेढ़ साल में गरियाबंद पुलिस अलग अलग कार्रवाई में तस्करों से 573 नग हीरा बरामद कर चुकी है. जिसकी कीमत 75 लाख से ज्यादा की है. यह पहली बार है जब पुलिस ने हीरा जब्त किया है.
एसपी ने पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत
गरियाबंद SP भोजराम पटेल ने हीरा तस्करों को गिरफ्तार करने पर पुलिस टीम की तारीफ की है. एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि गरियाबंद जिले में लगातार अपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में यह एक बड़ी सफलता मिली है. वहीं क्षेत्र में अन्य अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु लगातार और सतत प्रयास जारी है, जिसके परिणाम भी अच्छे मिल रहे हैं. जिला एसपी ने पुलिसकर्मियों को 10 हजार रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया है.