ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पहली बार हुई 'पेपर लेस क्राइम मीटिंग', जानें इसकी खासियत

गरियाबंद में पेपर लेस क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. जहां 12 थानों के प्रभारी बिना कागज के पहुंचे. इस दौरान सभी थाना प्रभारियों ने लैपटॉप और पेन ड्राइव के माध्यम से सभी अपराधों की जानकारी साझा की.

छत्तीसगढ़ में पहली बार हुई 'पेपर लेस क्राइम मीटिंग
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 7:35 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:17 PM IST

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में पहली बार पुलिस विभाग ने सबसे महत्वपूर्ण बैठक 'फ्री पेपर क्राइम मीटिंग' रखा. इस बैठक में गरियाबंद के 12 थानों के प्रभारियों ने बिना किसी कागज के लैपटॉप और पेन ड्राइव के माध्यम से अपराध से जुड़ी बारीक जानकारियों को साझा किया. इस बैठक को पेपर लेस थानें की सोच की तरफ से महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में पहली बार हुई 'पेपर लेस क्राइम मीटिंग

बता दें कि इस बैठक में सभी थाना प्रभारियों ने लैपटॉप और पेन ड्राइव लेकर आए थे, जिन्होंने पॉवर प्वाइंट के माध्यम से अपराधों की जानकारी प्रोजेक्टर में प्रस्तुत किया गया. इस बैठक में बताया गया कि पिछले साल की तुलना में इस साल कम FIR दर्ज कराई गईं. इस दौरान यह बैठक पूरी तरह से हाईटेक नजर आई.

FIR की स्कैन कॉपी की जानकारी
मीटिंग में एसपी एमआर आहिरे और एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर अपने लैपटॉप के माध्यम से सभी प्रकरणों की जानकारी ली. साथ ही FIR की स्कैन कॉपी के अलावा थानों के अपराध एक्सल शीट की भी जानकारी ली.

गुंडा बदमाशों पर कार्रवाई के निर्देश
बैठक में लंबे समय से लंबित अपराधों के साथ-साथ गुम इंसान, ज़प्ती माल की समीक्षा, CCTNS के माध्यम से ऑनलाइन FIR की जानकारियों के अलावा जिले में कानून व्यवस्था की भी समीक्षा हुई. वहीं आने वाले नगरीय निकाय चुनाव और ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, गुंडा बदमाशों पर कार्रवाई करने निर्देश भी दिए गए.

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में पहली बार पुलिस विभाग ने सबसे महत्वपूर्ण बैठक 'फ्री पेपर क्राइम मीटिंग' रखा. इस बैठक में गरियाबंद के 12 थानों के प्रभारियों ने बिना किसी कागज के लैपटॉप और पेन ड्राइव के माध्यम से अपराध से जुड़ी बारीक जानकारियों को साझा किया. इस बैठक को पेपर लेस थानें की सोच की तरफ से महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में पहली बार हुई 'पेपर लेस क्राइम मीटिंग

बता दें कि इस बैठक में सभी थाना प्रभारियों ने लैपटॉप और पेन ड्राइव लेकर आए थे, जिन्होंने पॉवर प्वाइंट के माध्यम से अपराधों की जानकारी प्रोजेक्टर में प्रस्तुत किया गया. इस बैठक में बताया गया कि पिछले साल की तुलना में इस साल कम FIR दर्ज कराई गईं. इस दौरान यह बैठक पूरी तरह से हाईटेक नजर आई.

FIR की स्कैन कॉपी की जानकारी
मीटिंग में एसपी एमआर आहिरे और एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर अपने लैपटॉप के माध्यम से सभी प्रकरणों की जानकारी ली. साथ ही FIR की स्कैन कॉपी के अलावा थानों के अपराध एक्सल शीट की भी जानकारी ली.

गुंडा बदमाशों पर कार्रवाई के निर्देश
बैठक में लंबे समय से लंबित अपराधों के साथ-साथ गुम इंसान, ज़प्ती माल की समीक्षा, CCTNS के माध्यम से ऑनलाइन FIR की जानकारियों के अलावा जिले में कानून व्यवस्था की भी समीक्षा हुई. वहीं आने वाले नगरीय निकाय चुनाव और ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, गुंडा बदमाशों पर कार्रवाई करने निर्देश भी दिए गए.

Intro:पूरे प्रदेश में पहली बार हुई हाईटेक तरीके से पेपर फ्री क्राइम मीटिंग

सभी जानकारियां लैपटॉप और पेनड्राइव से दी गई

भविष्य में पेपरलेस थानो की है तैयारी

गरियाबन्द--पूरे प्रदेश में गरियाबंद संभवत ऐसा पहला जिला बना है जहां पुलिस विभाग की सबसे महत्वपूर्ण बैठक "क्राइम मीटिंग" पेपर फ्री तरीके से संपन्न हुई यह बैठक शासन के पेपर लेस थाने की सोच की तरफ काफी महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है पहली बार जिले के सभी 12 थानों के थाना प्रभारी बिना किसी कागज के केवल लैपटॉप एवं पेन ड्राइव में थाने के हर अपराध से जुड़ी बारीक से बारीक जानकारी लेकर पहुंचे थे पेनड्राइव से सभी जानकारियां एक बड़े प्रोजेक्ट पर पर प्रसारित की गई वहीं एसपी एमआर आहिरे तथा एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर अपने लैपटॉप पर भी सभी प्रकरणों की जानकारी देखकर लगातार सवाल जवाब कर रहे थे, एफ आई आर की स्कैन कॉपी के अलावा थानों के अपराध एक्सल शीट में भी लाए गए थे वही पिछले सालो के एफ आई आर की संख्या से इसकी बकायदा तुलना भी की जा रही थी यह मीटिंग पूरी तरह से हाईटेक नजर आई जहां जानकारियां और दस्तावेज भी एक दूसरे को डिजिटल तरीके से उपकरणों से भेजे जा रहे थे कुल मिलाकर भविष्य में इसी तरह की महत्वपूर्ण बैठकर और जरूरी कार्य संपन्न होने हैं इसकी पहली छवि आज प्रदेश के गरियाबंद में देखने को मिली।


Body:गरियाबंद के एसपी एमआर आहिरे तथा एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर की उपस्थिति में आयोजित आज की क्राइम मीटिंग आने वाले दिनों में जरूर चर्चा का विषय बनी रहेगी दरअसल पहली बार बड़े से मीटिंग हॉल में एक भी कागज नजर नहीं आ रहा था जिले के 12 थानों के थाना प्रभारी के अलावा दो डी एस पी दो एसडीओपी तथा एसपी कार्यालय के दर्जनों स्टाफ मीटिंग में मौजूद थे मगर किसी के हाथ में लैपटॉप था किसी के हाथ में टेबलेट हर कोई अपनी जानकारी डिजिटल तरीके से लेकर आया था बैठक में जिले में बीते दिनों घटित हर एक अपराध की बारीकी से समीक्षा हुई समीक्षा के दौरान लगातार एसपी उस अपराध से जुड़ी जानकारियां पूछते रहे किसमें क्या होना बाकी है से लेकर हर तरह की जानकारियां लेकिन सब कुछ डिजिटल तरीके से एसपी इन जानकारियों पर जो टिप लिख रहे थे वह भी अपने लैपटॉप पर यानी कहीं कोई कागज पेन का उपयोग नहीं किया गया वैसे हम आपको बता दें कि एकाएक यह संभव नहीं था पिछली बैठक मैं इसके लिए निर्देशित किया गया था तब से सभी थाना प्रभारी तथा एसडीओपी लगातार एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर से इस विषय को लेकर संपर्क में थे किस फॉर्मेट में जानकारी लाना है फाइल पीडीएफ होगि या जेपीजी कौन-कौन सी जानकारियां लेकर आनी है सब कुछ एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में तय किया गया और आज इसका परिणाम देखने को मिला इस तरह की पेपर फ्री क्राइम मीटिंग संभवतः पूरे प्रदेश में गरियाबंद में आयोजित हुई


Conclusion:बैठक में लम्बित अपराधों के साथ-साथ गुमइंसान, ज़प्ती माल की समीक्षा सीसीटीएनएस के माध्यम से ऑनलाइन एफ़आईआर की जानकारियों अलावा जिले में क़ानून व्यवस्था की समीक्षा हुई वही आने वाले नगरीय निकाय चुनाव व ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनज़र प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, गुंडा बदमाशो पर कार्यवाही करने निर्देश दिया गया। लेकिन सब कुछ हाईटेक तरीके से बिना कागज पेन के लैपटॉप पर कुछ ऑफलाइन तथा कुछ ऑनलाइन तरीके से संपन्न हुआ


बाइट-- सुखनंदन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक गरियाबंद।
Last Updated : Sep 28, 2019, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.