ETV Bharat / state

बंद पड़े बाजार को देख भड़के नगर पालिका अध्यक्ष, इंजीनियर को लगाई फटकार

नगर पालिका अध्यक्ष और CMO ने गुरुवार को अटल बाजार और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों का औचक निरीक्षण किया, जहां कई गलतियां पाए जाने पर इंजीनियरों को फटकार लगाई.

officer did proper inspection of government schemes in gariyaband
नपाध्यक्ष और अधिकारी ने किया सरकारी योजनाओं का निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 5:10 PM IST

गरियाबंद: नगर पालिका अध्यक्ष और CMO ने गुरुवार को अटल बाजार और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों का औचक निरीक्षण किया. जहां पर गड़बड़ी पाए जाने पर अटल बाजार जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए और आवास योजना 4 महीने से बंद पड़े निर्माण को शुक्रवार से दोबारा शुरू कराने का अल्टीमेटम दिया.

पाध्यक्ष और अधिकारी ने किया सरकारी योजनाओं का निरीक्षण

गरियाबंद के नए नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन और नवनियुक्त CMO संध्या वर्मा नगरपालिका का स्टाफ लेकर अटल बाजार का औचक निरीक्षण करने बाजार पहुंच गए. जहां बाजार में मौजूद दुकानों की हालत जर्जर थी. जिस पर तत्काल ही सभी आवंटित दुकानदारों की बैठक पालिका प्रशासन के साथ बुलवाई गई. साथ ही इंजीनियर अश्वनी वर्मा को निर्देश दिया कि अटल बाजार का मरम्मत की जाए और यहां मौजूद हर दुकान को दोबारा से खोला जाना चाहिए.

नए सिरे से आवंटित होंगी दुकानें
दरअसल अटल बाजार की आधी से अधिक दुकानदारों ने किराया नहीं देने की वजह से पालिका प्रशासन ने दुकानें सील कर दी थी. अब 7 दिन में किराया नहीं चुकाने पर दुकानों को नए सिरे से आबंटन करने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें- गरियाबंद: कम नहीं हो पा रही किसानों की परेशानी, 22 प्रतिशत ही हो पाई है धान खरीदी

कल से होगा आवास का निर्माण प्रारंभ
नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रधानमंत्री आवास निर्माण देखने पहुंचे जहां रावण भाटा में आवास निर्माण बीते तीन-चार महीने से बंद पड़ा मिला. जिस पर प्रधानमंत्री आवास के इंजीनियर पर जमकर नाराज हुए. जब इंजीनियर से पूछा गया कि ले आउट में गलती कैसे हुई तो जवाब संतोषजनक नहीं मिला. वहीं पीड़ित यादव परिवार के गुहार लगाने पर कल से किसी भी स्थिति में निर्माण प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए.

गरियाबंद: नगर पालिका अध्यक्ष और CMO ने गुरुवार को अटल बाजार और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों का औचक निरीक्षण किया. जहां पर गड़बड़ी पाए जाने पर अटल बाजार जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए और आवास योजना 4 महीने से बंद पड़े निर्माण को शुक्रवार से दोबारा शुरू कराने का अल्टीमेटम दिया.

पाध्यक्ष और अधिकारी ने किया सरकारी योजनाओं का निरीक्षण

गरियाबंद के नए नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन और नवनियुक्त CMO संध्या वर्मा नगरपालिका का स्टाफ लेकर अटल बाजार का औचक निरीक्षण करने बाजार पहुंच गए. जहां बाजार में मौजूद दुकानों की हालत जर्जर थी. जिस पर तत्काल ही सभी आवंटित दुकानदारों की बैठक पालिका प्रशासन के साथ बुलवाई गई. साथ ही इंजीनियर अश्वनी वर्मा को निर्देश दिया कि अटल बाजार का मरम्मत की जाए और यहां मौजूद हर दुकान को दोबारा से खोला जाना चाहिए.

नए सिरे से आवंटित होंगी दुकानें
दरअसल अटल बाजार की आधी से अधिक दुकानदारों ने किराया नहीं देने की वजह से पालिका प्रशासन ने दुकानें सील कर दी थी. अब 7 दिन में किराया नहीं चुकाने पर दुकानों को नए सिरे से आबंटन करने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें- गरियाबंद: कम नहीं हो पा रही किसानों की परेशानी, 22 प्रतिशत ही हो पाई है धान खरीदी

कल से होगा आवास का निर्माण प्रारंभ
नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रधानमंत्री आवास निर्माण देखने पहुंचे जहां रावण भाटा में आवास निर्माण बीते तीन-चार महीने से बंद पड़ा मिला. जिस पर प्रधानमंत्री आवास के इंजीनियर पर जमकर नाराज हुए. जब इंजीनियर से पूछा गया कि ले आउट में गलती कैसे हुई तो जवाब संतोषजनक नहीं मिला. वहीं पीड़ित यादव परिवार के गुहार लगाने पर कल से किसी भी स्थिति में निर्माण प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए.

Intro:एंकर-- गरियाबंद मे नगर पालिका अध्यक्ष तथा सीएमओ ने अटल बाजार का औचक निरीक्षण किया, बंद पड़े बाजार को देख अध्यक्ष गफ्फू मेमन जमकर भड़के जर्जर हो चुके अटल बाजार कि मरम्मत करवाकर बाजार जल्द प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए, इसके बाद अधिकारियों के दल के साथ नपाध्यक्ष ने पीएम आवास का भी निरीक्षण किया जिसमें कई गलतियां मिली, जिस पर अधिकारी तथा नपाध्यक्ष इंजीनियर पर जमकर भड़के और 4 महीने से बंद पड़े निर्माण को कल से चालू करवाने अल्टीमेटम दियाBody:वीओ---गरियाबंद के नए नगर पालिका अध्यक्ष गफ़्फू मेमन नवनियुक्त सीएमओ सुश्री वर्मा नगरपालिका का स्टाफ लेकर अटल बाजार का औचक निरीक्षण करने बाजार पहुंच गए बाजार की दशा देखकर काफी भड़के दुकाने बंद पड़ी थी बाजार की हालत जर्जर हो रही है जिस पर तत्काल आज ही 6 बजे सभी आबंटित दुकानदारों की बैठक पालिका प्रशासन के साथ बुलवाई गयी साथ ही इंजीनियर अश्वनी वर्मा को निर्देश दिया कि अटल बाजार का मरम्मत किया जाए और यहां हर दुकान खुलना चाहिए, दरअसल अटल बाजार की आधे से अधिक दुकानों का किराया नहीं पटने के चलते पालिका प्रशासन ने दुकानें सील कर दी थी अब 7 दिन में किराया नहीं पटाने पर दुकानों का नए सिरे से आबंटन करने की तैयारी की जा रही है इसके बाद नपाध्यक्ष गफ़्फू मेमन तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रधानमंत्री आवास निर्माण देखने पहुंचे जहां रावण भाटा में आवास निर्माण बीते तीन-चार महीने से बंद पड़ा मिला जिस पर प्रधानमंत्री आवास के इंजीनियर पर जमकर नाराज हुए जब इंजीनियर से पूछा गया कि लेआउट में गलती कैसे हुई तो जवाब संतोषजनक नहीं मिला वही पीड़ित यादव परिवार के गुहार लगाने पर कल से किसी भी स्थिति में निर्माण प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए।Conclusion:बाइट-- गाफ्फू मेमन नगर पालिका अध्यक्ष गरियाबंद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.