गरियाबंद: नगर पालिका अध्यक्ष और CMO ने गुरुवार को अटल बाजार और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों का औचक निरीक्षण किया. जहां पर गड़बड़ी पाए जाने पर अटल बाजार जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए और आवास योजना 4 महीने से बंद पड़े निर्माण को शुक्रवार से दोबारा शुरू कराने का अल्टीमेटम दिया.
गरियाबंद के नए नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन और नवनियुक्त CMO संध्या वर्मा नगरपालिका का स्टाफ लेकर अटल बाजार का औचक निरीक्षण करने बाजार पहुंच गए. जहां बाजार में मौजूद दुकानों की हालत जर्जर थी. जिस पर तत्काल ही सभी आवंटित दुकानदारों की बैठक पालिका प्रशासन के साथ बुलवाई गई. साथ ही इंजीनियर अश्वनी वर्मा को निर्देश दिया कि अटल बाजार का मरम्मत की जाए और यहां मौजूद हर दुकान को दोबारा से खोला जाना चाहिए.
नए सिरे से आवंटित होंगी दुकानें
दरअसल अटल बाजार की आधी से अधिक दुकानदारों ने किराया नहीं देने की वजह से पालिका प्रशासन ने दुकानें सील कर दी थी. अब 7 दिन में किराया नहीं चुकाने पर दुकानों को नए सिरे से आबंटन करने की तैयारी की जा रही है.
पढ़ें- गरियाबंद: कम नहीं हो पा रही किसानों की परेशानी, 22 प्रतिशत ही हो पाई है धान खरीदी
कल से होगा आवास का निर्माण प्रारंभ
नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रधानमंत्री आवास निर्माण देखने पहुंचे जहां रावण भाटा में आवास निर्माण बीते तीन-चार महीने से बंद पड़ा मिला. जिस पर प्रधानमंत्री आवास के इंजीनियर पर जमकर नाराज हुए. जब इंजीनियर से पूछा गया कि ले आउट में गलती कैसे हुई तो जवाब संतोषजनक नहीं मिला. वहीं पीड़ित यादव परिवार के गुहार लगाने पर कल से किसी भी स्थिति में निर्माण प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए.