ETV Bharat / state

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली राजिम में अधिकारियों की समीक्षा बैठक - मनरेगा योजना की प्रगति

गरियाबंद जिला प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कई विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. मंत्री साहू ने अधिकारियों को आगामी बजट के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए हैं. मंत्री ने सड़कों के नवीनीकरण और डामरीकरण के लिए भी प्रस्ताव देने के निर्देश दिए हैं. पढ़िए पूरी खबर.

minister-tamradhwaj-sahu-took-review-meeting-of-officials-regarding-development-works-in-gariyaband
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली राजिम में अधिकारियों की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 4:40 PM IST

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम रेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. जिले में चल रहे विकासकार्यों की समीक्षा की. मंत्री साहू ने कहा कि अधिकारी इस तरह काम करें कि सरकार के प्रति जनता का विश्वास बढ़े. मंत्री ने कहा समाज के गरीब, मजदूर और जरूरतमंदों की सुनवाई सुनिश्चित हो. सही समय पर सभी कामकाज पूरे हों. उन्होंने बैठक में आगामी बजट के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए हैं.

पढ़ें: आम बजट 2021: गृहमंत्री ने की आधुनिक थाने और हथियारों की मांग

बैठक में कई मुद्दों पर की गई चर्चा

  • गौठानों को बहुउपयोगी और बहुउद्देश्यीय कार्यस्थल के रूप में विकसित किया जाए.
  • गौठानों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
  • फसल चक्र परिवर्तन के लिए भी कृषि विभाग को निर्देश दिए गए हैं
  • किसानों को जागरूक करने के लिए योजना बनाई जा सके.
  • क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया और सड़कों की जानकारी मांगी गई
  • सड़कों की जानकारी बजट में शामिल किए जाने के निर्देश
  • सड़कों के नवीनीकरण और डामरीकरण के लिए प्रस्ताव देने के निर्देश.

पढ़ें: PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण

गरियाबंद जिले में 78 आश्रम और छात्रावास संचालित

  • ग्राम पंचायतों में खाली जमीनों पर फलदार पौधों का रोपण किया जाए.
  • खेल मैदान के नाम पर जमीन आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं.
  • खाद्य विभाग ने पहुंचविहिन क्षेत्रों में खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने की जानकारी दी गई.
  • पहुंचविहिन क्षेत्रों में दो महीने तक का खाद्यान्न पहुंचाया जा चुका है.
  • किसानों को राशि का भुगतान बैंक सखी के माध्यम से कराया जाए.
  • गरियाबंद में कुल 78 आश्रम और छात्रावास संचालित.

मनरेगा योजना की प्रगति की जानकारी

  • बालिका छात्रावासों में महिला अधिकारियों निरीक्षण के लिए सुनिश्चित करें.
  • लड़कियों का नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित हो.
  • जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा ने नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी और मनरेगा योजना की प्रगति की जानकारी दी.
  • राज्य के प्रथम पांच मनरेगा जिलों की सूची में गरियाबंद शामिल
  • गौठानों में रोजगार सृजन करने की योजना बनाई गई .

कई विभाग के अधिकारियों की ली गई बैठक

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग को पूरक पोषण आहार, रेडी टू ईट की गुणवत्ता पर समझौता नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को जिले के कृषकों को फूलों और सब्जी की खेती के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में कृषि, जल संसाधन, लोक निर्माण, पशु चिकित्सा, खनिज, आरईएस, पीएचई, विद्युत, श्रम विभाग, उद्योग हस्तशिल्प विकास के कार्यों की समीक्षा की गई.

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम रेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. जिले में चल रहे विकासकार्यों की समीक्षा की. मंत्री साहू ने कहा कि अधिकारी इस तरह काम करें कि सरकार के प्रति जनता का विश्वास बढ़े. मंत्री ने कहा समाज के गरीब, मजदूर और जरूरतमंदों की सुनवाई सुनिश्चित हो. सही समय पर सभी कामकाज पूरे हों. उन्होंने बैठक में आगामी बजट के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए हैं.

पढ़ें: आम बजट 2021: गृहमंत्री ने की आधुनिक थाने और हथियारों की मांग

बैठक में कई मुद्दों पर की गई चर्चा

  • गौठानों को बहुउपयोगी और बहुउद्देश्यीय कार्यस्थल के रूप में विकसित किया जाए.
  • गौठानों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
  • फसल चक्र परिवर्तन के लिए भी कृषि विभाग को निर्देश दिए गए हैं
  • किसानों को जागरूक करने के लिए योजना बनाई जा सके.
  • क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया और सड़कों की जानकारी मांगी गई
  • सड़कों की जानकारी बजट में शामिल किए जाने के निर्देश
  • सड़कों के नवीनीकरण और डामरीकरण के लिए प्रस्ताव देने के निर्देश.

पढ़ें: PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण

गरियाबंद जिले में 78 आश्रम और छात्रावास संचालित

  • ग्राम पंचायतों में खाली जमीनों पर फलदार पौधों का रोपण किया जाए.
  • खेल मैदान के नाम पर जमीन आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं.
  • खाद्य विभाग ने पहुंचविहिन क्षेत्रों में खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने की जानकारी दी गई.
  • पहुंचविहिन क्षेत्रों में दो महीने तक का खाद्यान्न पहुंचाया जा चुका है.
  • किसानों को राशि का भुगतान बैंक सखी के माध्यम से कराया जाए.
  • गरियाबंद में कुल 78 आश्रम और छात्रावास संचालित.

मनरेगा योजना की प्रगति की जानकारी

  • बालिका छात्रावासों में महिला अधिकारियों निरीक्षण के लिए सुनिश्चित करें.
  • लड़कियों का नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित हो.
  • जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा ने नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी और मनरेगा योजना की प्रगति की जानकारी दी.
  • राज्य के प्रथम पांच मनरेगा जिलों की सूची में गरियाबंद शामिल
  • गौठानों में रोजगार सृजन करने की योजना बनाई गई .

कई विभाग के अधिकारियों की ली गई बैठक

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग को पूरक पोषण आहार, रेडी टू ईट की गुणवत्ता पर समझौता नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को जिले के कृषकों को फूलों और सब्जी की खेती के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में कृषि, जल संसाधन, लोक निर्माण, पशु चिकित्सा, खनिज, आरईएस, पीएचई, विद्युत, श्रम विभाग, उद्योग हस्तशिल्प विकास के कार्यों की समीक्षा की गई.

Last Updated : Feb 5, 2021, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.