गरियाबंद : सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, देवभोग डिवीजन से सिंचाई के लिए खोले गए गेट को अभी तक बंद नहीं किया गया है, जिससे किसानों की फसलें पानी में डूब गई.
सिंचाई विभाग ने किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए 3 महीने पहले जलाशय का गेट खोल दिया था, जिससे किसानों को भरपूर मात्रा में पानी मिला था, लेकिन विभाग की लापरवाही की वजह से किसानों की मेहनत पानी में बह गई है. विभाग ने जलाशय का गेट तो खोल दिया लेकिन उसे बंद करना भूल गए. इसकी वजह से पकी हुई फसले जलमग्न हो गई है.
पढ़ें :रायपुर: आरंग पंचायत आरक्षण प्रक्रिया रद्द
किसानों विभाग से लगातार गेट बंद करने की मांग कर रहे है, लेकिन विभाग जलाशय का गेट बंद करने को तैयार नहीं है. अन्नदाता विभाग की इस लापरवाही से खासे परेशान नजर आ रहे हैं.