ETV Bharat / state

गरियाबंद: नियमों को ताक पर रख चला रहा अवैध खनन, प्रशासन ने भी मूंदी आंखें - क्राइम न्यूज

गांव के कोटवार को जीवनयापन के लिए शासन से मिली भूमि पर अवैध मुरम खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है.

अवैध खनन
author img

By

Published : May 5, 2019, 2:30 PM IST

गरियाबंद: जिले के छुरा ब्लॉक के सांकरा गांव में अवैध खनन माफियाओं का कारोबार खूब फल फूल रहा है. गांव के कोटवार घनाराम को जीवनयापन के लिए शासन से मिली भूमि पर अवैध मुरम खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई होते नहीं दिख रही है.

अवैध खनन

धड़ल्ले से चल रहा अवैध उत्खनन का काम
मामला सांकरा गांव का है जहां नियम कायदे को ताक में रख कर अवैध मुरम उत्खनन और परिवहन का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है. बता दें कि गांव के कोटवार घनाराम को शासन की ओर जीवनयापन के लिए जमीन मिली थी. कोटवार ने ठेकेदार से मिलीभगत कर पंचायत में आवेदन लगा कर मुरम खनन की अनुमति मांगी. पंचायत के उपसरपंच ने भी नियम कायदे को ताक में रख एक निजी कंपनी को मुरम खोदाई करने की अनुमति दे दी.

जुर्म साबित होने पर कि जाएगी कड़ी कार्रवाई
आवेदन का आड़ लेकर सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार धड़ल्ले से रात दिन चैनमाउंटें से मुरम खनन कर रहा है, मामले में गरियाबंद SDM बी.आर. साहू का कहना है कि कोटवार इस तरह शासन से दी गई भूमि को मुरम खनन के लिए नहीं दे सकता. जांच में जुर्म साबित होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिले के खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव को जब खनन संबंधित जानकारी के लिए कॉल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

गरियाबंद: जिले के छुरा ब्लॉक के सांकरा गांव में अवैध खनन माफियाओं का कारोबार खूब फल फूल रहा है. गांव के कोटवार घनाराम को जीवनयापन के लिए शासन से मिली भूमि पर अवैध मुरम खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई होते नहीं दिख रही है.

अवैध खनन

धड़ल्ले से चल रहा अवैध उत्खनन का काम
मामला सांकरा गांव का है जहां नियम कायदे को ताक में रख कर अवैध मुरम उत्खनन और परिवहन का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है. बता दें कि गांव के कोटवार घनाराम को शासन की ओर जीवनयापन के लिए जमीन मिली थी. कोटवार ने ठेकेदार से मिलीभगत कर पंचायत में आवेदन लगा कर मुरम खनन की अनुमति मांगी. पंचायत के उपसरपंच ने भी नियम कायदे को ताक में रख एक निजी कंपनी को मुरम खोदाई करने की अनुमति दे दी.

जुर्म साबित होने पर कि जाएगी कड़ी कार्रवाई
आवेदन का आड़ लेकर सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार धड़ल्ले से रात दिन चैनमाउंटें से मुरम खनन कर रहा है, मामले में गरियाबंद SDM बी.आर. साहू का कहना है कि कोटवार इस तरह शासन से दी गई भूमि को मुरम खनन के लिए नहीं दे सकता. जांच में जुर्म साबित होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिले के खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव को जब खनन संबंधित जानकारी के लिए कॉल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

Intro:कोटवार को दी सरकारी जमीन से अवैध खनन कर बन रही सड़क

खनिज विभाग कि मौन स्वीकृति


एंकर : गरियाबंद जिले में अवैध खनन माफियाओं का कारोबार खूब फल फूल रहा है, और जिला प्रशासन चूप्पी साधे बैठा है ।

Body:वीओ : नतीजा अवैध खनन माफिया रात दिन अवैध खनन कर राजस्व को लाखों का चूना लगा कर चांदी काट रहे है और खनिज विभाग हाथ पे हाथ धरे बैठी है एक ऐसा ही मामला है जिले के छुरा ब्लाक के ग्राम सांकरा का जहा धड़ल्ले से नियम कायदे को ताक में रख कर अवैध मुरम उत्खनन व परिवहन के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है,और यह सब चल रहा है गांव के कोटवार घनाराम को जीवनयापन के लिए शासन से मिली भूमि पर इसके लिए कोटवार, ठेकेदार से मिलीभगत कर बाकायदा पंचायत में आवेदन लगा कर मुरम खनन की अनुमित मांग और पंचायत के उपसरपंच ने नियम कायदे को ताक में रख सांकरा से रवेली सड़क निर्माण कर रहे एक निजी कंपनी को मुरम खोदाई करने की अनुमति दे दिया है, हालाँकि यह जांच का विषय है पर आवेदन के आड़ लेकर सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार धड़ल्ले से रात दिन चैनमाउंटें से मुरम खनन कर रहा है, इस पर मामले में गरियाबंद एस.डी.एम. बी.आर. साहू ने कहा कि कोटवार इस तरह शासन से प्राप्त भूमि को मुरम खनन के लिए नही दे सकता जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, वही खनन सम्बंधित जिले के खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव से संपर्क किया गया तो जान बुच फोन नही उठाया ।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.