गरियाबंद : अवैध धान के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है, रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा ने 24 घंटे के भीतर ओडिशा से आए पांच हजार बोरा अवैध धान को जब्त किया है, आईजी के पहुंचने से पुलिस अमला अधिक सक्रियता से अवैध धान की तस्करी रोकने में जुट गया है. वही कलेक्टर श्याम धावड़े और एसपी एमआर आहिरे भी इस मुहिम से जुड़ गए हैं.
गुरूवार की सुबह से आईजी आनंद छाबड़ा ने ओडिशा से लगी राज्य की सीमाओं पर बने चेकपोस्ट, बिचौलियों और कुछ व्यवसायियों के घर पर छापामार कार्रवाई की, जिसमें 3 हजार बोरे अवैध धान बरामद किए गए. तितल खूंटी ,चिचिया ,बरबाहली से ज्यादातर धान जब्त किया गया है, इस दौरान गरियाबंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर भी मौजूद थे. बता दें कि बुधवार को टीम ने 2 हजार बोरा धान जब्त किया था.
पढ़ें: नल-जल योजना : पानी टंकी निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप, ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी
पिछले कुछ दिनों से अधिकारी धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर रहे हैं, जहां मुख्य सचिव आरपी मंडल ने झाकरपारा खरीदी केंद्र का दौरा किया था.वहीं एमडी मार्कफेड शम्मी आबिदी ने भी अमलीपदर पहुंचकर विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर समुचित रखरखाव का निर्देश दिए थे. इसी के साथ कलेक्टर श्याम धावडे और पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे भी लगातार सीमा से लगे धान खरीदी केंद्रों में नजर बनाए हुए हैं.