ETV Bharat / state

गरियाबंद : धान का अवैध भंडारण करने वालों पर शिकंजा, 5 हजार बोरा धान जब्त - IG Anand Chhabra

गुरुवार की सुबह से आईजी आनंद छाबड़ा ने ओडिशा से लगी राज्य की सीमाओं पर बने चेकपोस्ट, बिचौलियों और कुछ व्यवसायियों के घर पर छापामार कार्रवाई की.

IG waged campaign
आईजी आनंद छाबड़ा
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 7:42 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 8:39 PM IST

गरियाबंद : अवैध धान के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है, रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा ने 24 घंटे के भीतर ओडिशा से आए पांच हजार बोरा अवैध धान को जब्त किया है, आईजी के पहुंचने से पुलिस अमला अधिक सक्रियता से अवैध धान की तस्करी रोकने में जुट गया है. वही कलेक्टर श्याम धावड़े और एसपी एमआर आहिरे भी इस मुहिम से जुड़ गए हैं.

5 हजार बोरी धान जब्त
IG waged campaign
आईजी आनंद छाबड़ा

गुरूवार की सुबह से आईजी आनंद छाबड़ा ने ओडिशा से लगी राज्य की सीमाओं पर बने चेकपोस्ट, बिचौलियों और कुछ व्यवसायियों के घर पर छापामार कार्रवाई की, जिसमें 3 हजार बोरे अवैध धान बरामद किए गए. तितल खूंटी ,चिचिया ,बरबाहली से ज्यादातर धान जब्त किया गया है, इस दौरान गरियाबंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर भी मौजूद थे. बता दें कि बुधवार को टीम ने 2 हजार बोरा धान जब्त किया था.

IG waged campaign
छापामार कार्रवाई

पढ़ें: नल-जल योजना : पानी टंकी निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप, ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी

पिछले कुछ दिनों से अधिकारी धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर रहे हैं, जहां मुख्य सचिव आरपी मंडल ने झाकरपारा खरीदी केंद्र का दौरा किया था.वहीं एमडी मार्कफेड शम्मी आबिदी ने भी अमलीपदर पहुंचकर विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर समुचित रखरखाव का निर्देश दिए थे. इसी के साथ कलेक्टर श्याम धावडे और पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे भी लगातार सीमा से लगे धान खरीदी केंद्रों में नजर बनाए हुए हैं.

IG waged campaign
5 हजार बोरी धान जब्त

गरियाबंद : अवैध धान के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है, रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा ने 24 घंटे के भीतर ओडिशा से आए पांच हजार बोरा अवैध धान को जब्त किया है, आईजी के पहुंचने से पुलिस अमला अधिक सक्रियता से अवैध धान की तस्करी रोकने में जुट गया है. वही कलेक्टर श्याम धावड़े और एसपी एमआर आहिरे भी इस मुहिम से जुड़ गए हैं.

5 हजार बोरी धान जब्त
IG waged campaign
आईजी आनंद छाबड़ा

गुरूवार की सुबह से आईजी आनंद छाबड़ा ने ओडिशा से लगी राज्य की सीमाओं पर बने चेकपोस्ट, बिचौलियों और कुछ व्यवसायियों के घर पर छापामार कार्रवाई की, जिसमें 3 हजार बोरे अवैध धान बरामद किए गए. तितल खूंटी ,चिचिया ,बरबाहली से ज्यादातर धान जब्त किया गया है, इस दौरान गरियाबंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर भी मौजूद थे. बता दें कि बुधवार को टीम ने 2 हजार बोरा धान जब्त किया था.

IG waged campaign
छापामार कार्रवाई

पढ़ें: नल-जल योजना : पानी टंकी निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप, ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी

पिछले कुछ दिनों से अधिकारी धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर रहे हैं, जहां मुख्य सचिव आरपी मंडल ने झाकरपारा खरीदी केंद्र का दौरा किया था.वहीं एमडी मार्कफेड शम्मी आबिदी ने भी अमलीपदर पहुंचकर विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर समुचित रखरखाव का निर्देश दिए थे. इसी के साथ कलेक्टर श्याम धावडे और पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे भी लगातार सीमा से लगे धान खरीदी केंद्रों में नजर बनाए हुए हैं.

IG waged campaign
5 हजार बोरी धान जब्त
Intro:उड़ीसा के धान के खिलाफ आई जी छाबड़ा ने छेड़ी मुहिम 2 दिन में 5000 बोरा अवैध धान जप्त

कलेक्टर एसपी भी देवभोग में

गरियाबंद--बुधवार शाम देवभोग क्षेत्र में पहुंचे रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा ने 24 घंटे के भीतर 5000 बोरे उड़ीसा के अवैध धन पकड़ चुके हैं और कार्यवाही लगातार जारी है आईजी के पहुंचने से पुलिस अमला और अधिक सक्रियता से अवैध धान तस्करी रोकने में जुट गया है वहीं कलेक्टर श्याम धावड़े और एसपी एम आर आहिरे भी देवभोग इलाके में पहुंच कर अवैध धन के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर कल से ही आईजी श्री छाबड़ा के साथ दौरे पर हैं आईजी ने अवैध धन के खिलाफ चल रही मुहिम में और अधिक जवानों को लगाने के निर्देश दिए हैं वहीं आज देर शाम तक आईजी उड़ीसा सीमा से लगे बॉर्डर इलाकों में कार्यवाही करेंगे और बॉर्डर के नाकों पर निगरानी के निर्देश भी पुलिस को दिए हैं आज सुबह से 12:00 बजे तक पुलिस महा निरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा की छापामार कार्यवाही में 3000 बोरा से अधिक धान जप्त किया गया यह धान उड़ीसा से लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने का प्रयास चल रहा था, इस छापामार कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है तितल खूंटी ,चिचिया ,बरबाहली से ज्यादातर धान जप्त किया गया है बीते कल भी 2000 बोरा धान जप्त किया गया था, आईजी ने कार्यवाही और तेज करने की बात कही है और आगामी दिनों में एसपी एमआर आहिरे और एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर द्वारा कमान संभालने की बात कही है


Body:बीते 2 दिनों में आई जी डाक्टर आनंद छाबडा उड़ीसा सीमा पर स्थित विभिन्न धान खरीदी केंद्रों के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में स्थित बिचौलिए और कुछ चिन्हित व्यवसायीयो के यहां छापा मारकर बड़ी मात्रा में धान को जप्त किया है इस अवसर पर उनके साथ गरियाबंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर के साथ देवभोग वा अमलीपदर क्षेत्र के विभिन्न थानेदार व अनेक कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे उन्होंने कहा कि उड़ीसा से किसी भी शर्त पर धान नहीं आने दिया जाएगा साथ ही इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न उडिसा छत्तीसगढ़ सिमा पर बनाया गया चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया और वहां नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में उड़ीसा से धान नहीं पहुंचना चाहिए अगर चेक पोस्टों में लापरवाही बरती जाएगी तो यहां नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी
दरअसल राज्य शासन द्वारा लगातार सीमावर्ती उड़ीसा से आ रहे धान को लेकर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन लंबे समय से सतर्क है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर निर्देशित किया है कि उड़ीसा सीमा से धान बिकने के लिए किसी भी स्थिति में छत्तीसगढ़ ना पहुंचे इसे ही दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न अधिकारियों का दल लगातार इन क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है और विशेष रूप से सीमाओं पर स्थित खरीदी केंद्रों पर निगाहें बनाए हुए हैं जहां बीते दिनों राज्य के मुख्य सचिव आर पी मंडल में दौरा कर झाकर पारा समितियों की स्थिति को देखकर जमकर नाराजगी व्यक्त की थी वही एमपी मार्कफेड शम्मी आबिदी भी अमलीपदर पहुंचकर विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर समुचित रखरखाव का निर्देश दिया था इसी के साथ बीते कल एलेक्स पाल मेनन आईएएस अधिकारी भी यहां पहुंच विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर पाई गई कमियों को लेकर खरीदी केंद्र के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की है इसी के साथ जिलाधीश श्याम धावडे एवं पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे भी लगातार सीमा से लगे धान खरीदी केंद्रों में सतत निगाहे बनाए हुए हैं और लगातार दौरा कर धान को उडिसा से आने से रोक लाये हूए हैं वहीं धान खरीदी केंद्रों में समुचित खरीदी की व्यवस्था बनी रहे बिचौलियों पर भी ध्यान रखा गया है विशेष रूप से यहां हर धान खरीदी केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं वहीं विभिन्न क्षेत्रों में दल बनाकर छापामार कार्यवाही भी जारी है जिसमें शासन-प्रशासन को बड़ी सफलता मिल रही है इसी कड़ी में राज्य अधिकारी आई जी रायपुर रेंज डॉक्टर आनंद छाबड़ा उड़ीसा सीमा पर स्थित विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए विभिन्न धन के आने जाने वाले रास्तो पर बनाई गई चौकियों का निरीक्षण कर समुचित दिशा निर्देश दे रहे हैंConclusion: बाइट और अच्छे वीडियो उपलब्ध नहीं हो पाए है एक वीडियो एवं 9 फोटो भेजा हूं
Last Updated : Dec 19, 2019, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.