गरियाबंद: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके किडनी रोग से प्रभावित गांव सुपेबेड़ा के दौरे पर थीं. राज्यपाल ने वहां पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्या हल करने का वादा किया. राज्यपाल ने ETV भारत से कहा कि वे मानवीय दृष्टिकोण से यहां आई थीं. राज्यपाल ने कहा कि यहां शासन और प्रशासन सभी की जिम्मेदारी है.
राज्यपाल ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान होगा. उन्होंने कहा कि वे मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर लोगों से मिलने आई थीं. राज्यपाल अनुसुइया उइके और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सुपेबेड़ा पहुंचकर किडनी की बीमारी से ग्रसित लोगों और उनके परिवारों से मुलाकात की.
राज्यपाल से मिलकर भावुक हुए ग्रामीण
राज्यपाल से बात करते हुए ग्रामीण ने गांव में ही अस्पताल खोलने की मांग की. साथ ही बताया कि बीमारी से ग्रसित लोगों को इलाज के लिए ओडिशा जाना पड़ता है. इस दौरान ग्रामीणों ने भावुक होते हुए राज्यपाल से पीड़ितों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं और रोजगार देने की मांग की.
राज्यपाल ने कहा कि, 'पीड़ित लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण और 35 किलो चावल दिया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री सवेदनशील हैं, यहां की समस्या को दूर करने के लिए तत्पर हैं.
राज्यपाल ने अधिकारियों से पीड़ितों की सूची मांगी. इतना ही नहीं रायपुर में पीड़ितों का इलाज करवाने की भी बात कही.
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि, 'अब कोई भी समस्या हो तो मुझे बाताएं. मेरी भी अब जिम्मेदारी बन गई है.