गरियाबंद : योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर एक हजार से ज्यादा लोगों ने एक साथ एकत्र होकर आयोजन को सफल बनाया. वहीं योग कार्यक्रम में शामिल विधायक गुलाब कमरो ने बातचीत में बताया कि वे सीएम भूपेश बघेल से बातचीत कर योग को स्कूल शिक्षा से जोड़कर बच्चों के दैनिक जन-जीवन में शामिल करने का प्रस्ताव रखेंगे.
दरअसल, भरतपुर सोनहत के विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो जिलेवासियों के साथ योग किया. योग शिविर में लगभग 1000 लोगों ने योग किया. यह कार्यक्रम लगभग एक घंटे तक चला.
दो स्थानों पर योग कराने की व्यवस्था
मुख्य अतिथि ने योग दिवस पर कहा कि खराब मौसम को देखते हुए दो स्थानों पर योग कराने की व्यवस्था की गई थी. उन्होने कहा कि योग को दिनचर्या की तरह करना चाहिए. इस बात को लेकर उन्होंने नियमित योग करने का संकल्प भी दिलाया.
50 हजार लोगों ने किया योग
बता दें कि गरियाबंद जिले में सुबह 7 से 8 बजे तक लगभग 50 हजार लोगों ने योग किया. वहीं गांव-गांव में योग शिविर के आयोजन कराए गए. इसके अलावा ब्लॉक मुख्यालय तहसील मुख्यालय में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
योग के फायदे
इस अवसर पर अतिथियों ने योग के फायदे बताते हुए योग से निरोग रहने के उपाय को भी बताया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कलेक्टर श्याम धावड़े, एक्सपी एमआर आहिरे, जिला सीईओ आरके खुटे, बिंद्रा नवागढ़ के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जनकराम ध्रुव नपाध्यक्ष मिलेश्वरी साहू ने भी योग किया. जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव के साथ सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी भी बढ़-चढ़कर योग करते नजर आए.