ETV Bharat / state

गरियाबंद कलेक्टर ने वीडियो के जरिए बताया कैसे गांव में फैल रहा कोरोना - Corona in village of Gariyaband

गरियाबंद कलेक्टर ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वीडियो जारी किया है. इस वीडियो कोरोना संक्रमण से किस तरह गांव में फैल रहा है उसे बताया गया है.

Gariyaband collector said through video how corona spreading in village area
गरियाबंद में कोरोना संक्रमण पर वीडियो
author img

By

Published : May 11, 2021, 2:25 PM IST

गरियाबंद : कोरोना तेजी से फैल रहा है. इसकी रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन जुटे हुए हैं. गरियाबंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में कोरोना के नियमों का पालन करने की सीख दी है. शार्ट फिल्म में ग्रामीण परिवेश में लोग किस तरह भावना में बहकर एक-दूसरे के संपर्क में आ जाते हैं. गांव में कि तरह कोरोना फैल रहा है इसे दर्शाया गया है.

गरियाबंद में कोरोना संक्रमण पर वीडियो

1:30 मिनट के इस वीडियो में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने, 2 गज की दूरी और मास्क का पूरा उपयोग, घर में रहें सुरक्षित रहें और टीका जरूर लगवाएं का संदेश दिया गया है. कलेक्टर ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है. वीडियो गरियाबंद के कुछ युवाओं ने कोरोना जागरूकता के उद्देश्य से बनाया है. वीडियो का फिल्मांकन गरियाबंद के छिंद तालाब में किया गया है और कलाकार भी यही के स्थानीय हैं. वीडियो में अच्छे बैकग्राउंड म्यूजिक का भी उपयोग किया गया है.

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज

वीडियो की स्टोरी

वीडियो की स्टोरी बड़ी रोचक है तालाब में एक युवक नहा रहा होता है. इस बीच एक परिचित व्यक्ति वहां पहुंचता है. पहले युवक का मोबाइल बजता है अचानक फोन पर मिला संदेश देखकर रोने लगता है. सामने वाला परिचित व्यक्ति उसे दिलासा देने लगता है. जब युवक चुप नहीं होता है तो वह उस से गले लगा लेता है. ढाढस बंधाते हुए कहता है कि मैं तुम्हारें साथ हूं बोलो क्या हुआ है. युवक कहता है कि मैं कोरोना संक्रमित हूं. ये सुनकर परिचित के होश उड़ जाते हैं. इस वीडियो के निर्माण में गरियाबंद के युवक गौरव पटेल, मालगांव के भीम निषाद के साथ वीडियो के निर्देशक हेमंत तिवारी, कैमरा योगेश तिवारी,चुम्मन ठाकुर, म्यूजिक सोमदत्त, कलाकार वामन नेताम प्रशांत मेनपाल ने भूमिका निभाई टीम में राहुल पारिख, पंकज सिन्हा, लक्की वैष्णव, मनीष ध्रुव, दुर्गेश तिवारी, मनोज पटेल, डिगेस्वर ,अजय साहू, महेंद्र, कमलेश कक्कू ने सहयोग प्रदान किया.

गरियाबंद : कोरोना तेजी से फैल रहा है. इसकी रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन जुटे हुए हैं. गरियाबंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में कोरोना के नियमों का पालन करने की सीख दी है. शार्ट फिल्म में ग्रामीण परिवेश में लोग किस तरह भावना में बहकर एक-दूसरे के संपर्क में आ जाते हैं. गांव में कि तरह कोरोना फैल रहा है इसे दर्शाया गया है.

गरियाबंद में कोरोना संक्रमण पर वीडियो

1:30 मिनट के इस वीडियो में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने, 2 गज की दूरी और मास्क का पूरा उपयोग, घर में रहें सुरक्षित रहें और टीका जरूर लगवाएं का संदेश दिया गया है. कलेक्टर ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है. वीडियो गरियाबंद के कुछ युवाओं ने कोरोना जागरूकता के उद्देश्य से बनाया है. वीडियो का फिल्मांकन गरियाबंद के छिंद तालाब में किया गया है और कलाकार भी यही के स्थानीय हैं. वीडियो में अच्छे बैकग्राउंड म्यूजिक का भी उपयोग किया गया है.

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज

वीडियो की स्टोरी

वीडियो की स्टोरी बड़ी रोचक है तालाब में एक युवक नहा रहा होता है. इस बीच एक परिचित व्यक्ति वहां पहुंचता है. पहले युवक का मोबाइल बजता है अचानक फोन पर मिला संदेश देखकर रोने लगता है. सामने वाला परिचित व्यक्ति उसे दिलासा देने लगता है. जब युवक चुप नहीं होता है तो वह उस से गले लगा लेता है. ढाढस बंधाते हुए कहता है कि मैं तुम्हारें साथ हूं बोलो क्या हुआ है. युवक कहता है कि मैं कोरोना संक्रमित हूं. ये सुनकर परिचित के होश उड़ जाते हैं. इस वीडियो के निर्माण में गरियाबंद के युवक गौरव पटेल, मालगांव के भीम निषाद के साथ वीडियो के निर्देशक हेमंत तिवारी, कैमरा योगेश तिवारी,चुम्मन ठाकुर, म्यूजिक सोमदत्त, कलाकार वामन नेताम प्रशांत मेनपाल ने भूमिका निभाई टीम में राहुल पारिख, पंकज सिन्हा, लक्की वैष्णव, मनीष ध्रुव, दुर्गेश तिवारी, मनोज पटेल, डिगेस्वर ,अजय साहू, महेंद्र, कमलेश कक्कू ने सहयोग प्रदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.