ETV Bharat / state

सरकार को 15 दिन धान खरीदी और बढ़ाने की जरूरत: किसान - धान खरीदी की स्थितियां

धान खरीदी की स्थितियां को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने खरीदी केंद्रों का जायजा लिया. किसानों से चर्चा की गई. 2500 समर्थन मूल्य को लेकर सरकार से संतुष्ट नजर आए.

talks-with-farmers-regarding-paddy-purchase-in-gariaband
ईटीवी भारत की टीम ने खरीदी केंद्रों का जायजा लिया
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 6:51 AM IST

गरियाबंद: धान खरीदी की स्थितियां को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने इसका जायजा लिया. खरीदी केंद्रों में किसान धान तौलवातें नजर आए. बाकी कर्मचारी भी अपने काम को समेटते नजर आए. इस दौरान जहां किसानों से चर्चा हुई. वे 2500 समर्थन मूल्य को लेकर सरकार से संतुष्ट नजर आए. 15 दिन धान खरीदी और चलने की जरूरत बताते नजर आए.

ईटीवी भारत की टीम ने खरीदी केंद्रों का जायजा लिया

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लगी देश की पहली ELCA मशीन, लेजर से भाप बनकर उड़ेगा हार्ट ब्लॉकेज


खरीदी प्रभारी से चर्चा
इसके अलावा धान खरीदी केंद्र के प्रभारी ने जानकारी दी. कहा कि धान बेचने के लिए 80 किसानों ने पंजीयन कराया था. धान बेचने पहुंचे नहीं हैं. गरियाबंद धान खरीदी केंद्र में कुल 1013 किसानों ने पंजीयन कराया था. 922 किसान ही धान बेचने पहुंचे. बाकी किसानों ने धान क्यों नहीं धान बेचा इसका पता अब तक नहीं चला है.

Talks with farmers regarding paddy purchase in Gariaband
ईटीवी भारत की टीम ने खरीदी केंद्रों का जायजा लिया

हमालों से चर्चा
धान खरीदी इस प्लास्टिक की बोरियों में की गई है. धान खरीदी को लेकर काफी परेशान नजर आए. किसानों का कहना है कि यह बोरियां उन्हें उठाने में काफी तकलीफ हो रही है. बोरी स्लिप हो रही है. गाड़ी में भर्ती और पीठ में लाते समय काफी परेशानी हो रही है. धान का स्टेक अचानक फिसल कर गिर जाता है. व्यवस्थित करने में ऊर्जा और समय दोनों व्यर्थ होता है.

गरियाबंद: धान खरीदी की स्थितियां को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने इसका जायजा लिया. खरीदी केंद्रों में किसान धान तौलवातें नजर आए. बाकी कर्मचारी भी अपने काम को समेटते नजर आए. इस दौरान जहां किसानों से चर्चा हुई. वे 2500 समर्थन मूल्य को लेकर सरकार से संतुष्ट नजर आए. 15 दिन धान खरीदी और चलने की जरूरत बताते नजर आए.

ईटीवी भारत की टीम ने खरीदी केंद्रों का जायजा लिया

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लगी देश की पहली ELCA मशीन, लेजर से भाप बनकर उड़ेगा हार्ट ब्लॉकेज


खरीदी प्रभारी से चर्चा
इसके अलावा धान खरीदी केंद्र के प्रभारी ने जानकारी दी. कहा कि धान बेचने के लिए 80 किसानों ने पंजीयन कराया था. धान बेचने पहुंचे नहीं हैं. गरियाबंद धान खरीदी केंद्र में कुल 1013 किसानों ने पंजीयन कराया था. 922 किसान ही धान बेचने पहुंचे. बाकी किसानों ने धान क्यों नहीं धान बेचा इसका पता अब तक नहीं चला है.

Talks with farmers regarding paddy purchase in Gariaband
ईटीवी भारत की टीम ने खरीदी केंद्रों का जायजा लिया

हमालों से चर्चा
धान खरीदी इस प्लास्टिक की बोरियों में की गई है. धान खरीदी को लेकर काफी परेशान नजर आए. किसानों का कहना है कि यह बोरियां उन्हें उठाने में काफी तकलीफ हो रही है. बोरी स्लिप हो रही है. गाड़ी में भर्ती और पीठ में लाते समय काफी परेशानी हो रही है. धान का स्टेक अचानक फिसल कर गिर जाता है. व्यवस्थित करने में ऊर्जा और समय दोनों व्यर्थ होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.