गरियाबंदः जिले की सीमा से लगे ओडिशा के इलाके में दो करोना पॉजीटिव मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने आस-पास को गांवों में एहतियात बरतना शुरू कर दिया है और ओडिशा सीमा को पूरी तरह सील कर दिया है, जिससे लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाई जा सके.
ओडिशा की सीमा से लगे गांवों में प्रतिबंध लगने के बाद लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन स्वंयसेवी संस्था सत्याग्रह के साथ मुस्तैदी से जुटा है. साथ ही पूरे देवभोग शहर के सभी सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा शहर के सभी बीपीएल परिवारों को सत्याग्रह टीम की ओर से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.