गरियाबंद/रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव में दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला है. इस बार सीटों की संख्या भी ज्यादा है, कुल 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग है. रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बिलासपुर संभाग में मतदान होना है. कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से चुनाव प्रचार जोरों पर है. सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को गरियाबंद का दौरा किया. यहां उन्होंने चुनावी सभा में बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. सबसे ज्यादा हमला भूपेश बघेल ने रमन सिंह और पीएम मोदी पर किया.
"रमन सिंह की कोई गारंटी नहीं": गरियाबंद में सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर हमला करते हुए उन्हें चाइना माल करार दे दिया. सीएम बघेल ने कहा कि जिस तरह चाइना माल की कोई गारंटी नहीं होती, उस तरह रमन सिंह की कोई गारंटी नहीं है.
"पिछले 15 साल में रमन सिंह ने सीएम रहते हुए सबसे पहले किसानों को ठगने का काम किया. किसानों को बोनस को लेकर ठगा, 21 रुपये प्रति क्विंटल बोनस का वादा करने के बाद भी बोनस किसानों को नहीं दिया. रमन सिंह चाइना माल है, बिल्कुल चाइना के सामान की तरह है कोई गारंटी नहीं है. इसी तरह महिलाओं और बहनों के नाम से राशन कार्ड बनवाने का काम किया, चाउर वाले बाबा बन गए. फिर 16 लाख लोगों के राशन कार्ड को हटाने का काम किया. 35 किलो राशन की जगह बाद में सात किलो राशन मिलने लगा, रमन सिंह ने बहनों से किए वादे को नहीं निभाया. आदिवासी लोगों को जर्सी गाय देने का वादा किया था, लेकिन वो भी नहीं दिया. ऐसे में रमन सिंह की कोई गारंटी नहीं है. अब ये लोग मोदी जी की गारंटी की बात कर रहे हैं": भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
मोदी की गारंटी की कोई गारंटी नहीं: भूपेश बघेल ने इस दौरान पीएम मोदी पर भी हमला किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी की कोई गारंटी नहीं है. उन्होंने काला धन लाने का वादा किया था, वो भी नहीं ला सके. आप लोगों के खाते में 15 लाख रुपये नहीं आए. उसके बाद पीएम ने नोटबंदी कर दिया, इससे कई लोगों को परेशानी हुई. 50 दिन में काला धन लाने के बाद भी वह काला धान नहीं ला सके. पीएम ने कोरोना काल में 21 दिन का समय मांगा और कोरोना को भगाने की बात कही, लेकिन कोरोना को नहीं भगा पाए. ऐसे में मोदी की गारंटी की कोई गारंटी है क्या ?
सीएम भूपेश बघेल के बयानों पर अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखने वाली बात होगी कि इन आरोपों पर रमन सिंह और बीजेपी की तरफ से क्या कहा जाता है.