गरियाबंद: महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार को गरियाबंद में धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम किया. कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के तिरंगा चौक पर जमा होकर धरना देकर चक्काजाम किया. कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार पर बेतहाशा महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से रैली के रूप में निकले एक रिक्शे पर लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के भाषण की ऑडियो क्लिपिंग बजाई. इसके बाद तिरंगा चौक पर नेशनल हाईवे-130 सी पर बैठकर कांग्रेसियों ने 10 मिनट तक चक्काजाम कर खूब नारेबाजी की. महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की मांग की वहीं इस दौरान दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई.
बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस चक्काजाम, केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे
'मोदी सरकार मंहगाई रोकने में विफल '
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हाफिज खान (Block Congress President Hafiz Khan) ने कहा कि मोदी सरकार मंहगाई रोकने में विफल साबित हुई है. सत्ता पाने के लिए पेट्रोल डीजल के दाम आधे करने का वादा करते थे. आज महंगाई चरम पर है. पेट्रोल-डीजल के दाम उस समय कांग्रेस के सरकार से आज काफी अधिक बढ़ गए हैं. लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यही हाल रहा तो गरीब और अधिक गरीब होता चला जाएगा.
महंगाई के विरोध में प्रदर्शन, कोंडागांव में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की अगुवाई में चक्काजाम
'लोग आज महंगाई से त्रस्त'
नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष देवा मरकाम (Municipality Leader of the Opposition Deva Markam) ने कहा कि लोग आज महंगाई से त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल सीधे जनता से जुड़े उत्पाद हैं. इस पर इतना अधिक टैक्स केंद्र सरकार को नहीं लेना चाहिए. कांग्रेस नेता नादिर कुरैशी ने कहां अगर जल्द दाम कम नहीं हुए तो इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में मोदी सरकार देखेगी. लोगों में इसे लेकर खासी नाराजगी है. भाजपा की सच्चाई लोगों के सामने आ गई है. वह गरीबों के बारे में नहीं सोचते. गरीबों की मदद के लिए सामने नहीं आते. राजेश साहू ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदर्शन और अधिक उग्र होगा. जनता को मोदी सरकार की सच्चाई बताई जाएगी. इस अवसर पर गरियाबंद के कई वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदर्शन में शामिल रहें.
बढ़ती महंगाई के खिलाफ पेंड्रा में कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन