गरियाबंद : कंडेकेला में किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग कर रहे किसानों को जब हटाने के लिए पुलिस की टीम पहुंची तो उनका विरोध हुआ. हाईवे पर बैठे किसानों को उठाने के वक्त किसानों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
पुलिस पर पथराव : पुलिस की टीम ने जब ग्रामीणों को हटाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. भीड़ ने पुलिस की गाड़ियां पलट दी. कई अन्य गाड़ियों के भी शीशे तोड़े गए हैं. इस घटना के बाद पुलिस और ग्रामीण आमने सामने हो गए. जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है. स्थिति तनाव पूर्ण होने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
कहां का है मामला : नया धान खरीदी केंद्र नहीं खुलने से नाराज कंडेकेला के ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम (kandekela village of Gariaband ) किया. किसानों का कहना है कि धान खरीदी केंद्र दूर होने के कारण उन्हें खेतों से धान खरीदी केंद्र तक आने जाने में दिक्कत होती (Demands of paddy purchase center in kandekela ) है. किसानों ने चक्काजाम कर अधिकारियों से धान खरीदी केंद्र शुरू करने की मांग की है.
धान खरीदी केंद्र के लिए हंगामा : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत 1 नवंबर से हो चुकी है. इसी कड़ी में कई जगहों पर किसानों को अपने गांव से दूर धान बेचने के लिए जाना पड़ता है. जिसके कारण उनके लागत में बढ़ोतरी हो जाती है. गरियाबंद में किसानों ने नया धान खरीदी केंद्र शुरू करने की मांग की. लेकिन धान खरीदी केंद्र नहीं खुलने से किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया. (Farmers blocked highway in kandekela village )