गरियाबंद : बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में बीजेपी के गोवर्धन मांझी के सामने कांग्रेस के जनक ध्रुव थे. जनकध्रुव ने महज 816 वोटों से गोवर्धन मांझी को चुनाव हरा दिया.
बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें, तो इस सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 226525 है. जिनमें से 115244 महिला मतदाता हैं. वहीं 111278 पुरुष मतदाता हैं. साथ ही 3 मतदाता ट्रांसजेंडर वर्ग से है. 2023 में मतदान प्रतिशत 86.02 है.
हार जीत का फैक्टर : बिंद्रानवागढ़ में बुनियादी सुविधाओं का टोटा है. सिंचाई संसाधनों की कमी के चलते किसान बारिश के भरोसे अपनी खेती करते हैं. वहीं सड़कों की स्थिति इस विधानसभा क्षेत्र में बेहद खराब है. स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए लोगों को रायपुर, गरियाबंद और ओडिशा पर निर्भर रहना पड़ता है. जहां कुछ स्वास्थ्य केंद्र या उप स्वास्थ्य केंद्र हैं, तो वहां डॉक्टरों की कमी है. वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र में नक्सल समस्या भी अपना पैर पसारे हुए हैं.बेरोजगारी भी प्रमुख समस्या है.
2018 में बिंद्रानवागढ़ विधानसभा का नतीजा: छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव 2018 में बिंद्रानवगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी के डमरूधर पुजारी ने कांग्रेस प्रत्याशी संजय नेताम को 10430 वोटों से हराया था. भाजपा प्रत्याशी डमरूधर पुजारी को कुल 79619 मत मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी संजय नेताम को 69189 वोट मिलेथे. इस प्रकार दोनों प्रत्याशियों के बीच 10430 वोटों का अंतर रहा.