गरियाबंद : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रैली निकालकर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षाकर्मियों को हटाने की मांग की है. BJYM के कार्यकर्ताओं का कहना है कि, 'जब जांच में 129 शिक्षाकर्मी दोषी पाए गए हैं तो उन्हें हटाया क्यों नहीं जा रहा है'.
दरअसल, फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर 13 साल से नौकरी करने की शिकायत मिलने के बाद इन शिक्षाकर्मियों के खिलाफ जांच की गई थी. दो महीने पहले जिला पंचायत सीईओ ने अपनी जांच में दोषी पाए जाने पर 129 शिक्षाकर्मियों को हटाने के लिए जनपद पंचायत मैनपुर को निर्देश भी जारी किए थे.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ में छाए रहेंगे बादल, इन इलाकों में है बारिश की संभावना
जनपद पंचायत से निर्देश मिलने के बाद मैनपुर जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में जनपद सदस्यों ने फर्जी शिक्षाकर्मियों को मानवीय संवेदना के आधार पर नहीं हटाने का प्रस्ताव पास कर दिया, जिसके बाद से इन्हें अब तक नहीं हटाया गया है.
बता दें कि गरियाबंद जिले में 2 साल पहले 2009 की नियुक्तियों के 103 शिक्षाकर्मियों को एक झटके में आदेश देकर बर्खास्त कर दिया गया था.