गरियाबंद: जिले के मैनपुर के एक निजी महाविद्यालय के 90 छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ABVP ने अब इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संगठन की गरियाबंद इकाई ने इसके खिलाफ तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया है.
कॉलेज प्रबंधन को ठहराया जिम्मेदार
ABVP ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने के लिए कॉलेज प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए पहले दिन नगाड़ा बजाकर प्रदर्शन किया. वहीं दूसरे दिन महाविद्यालय प्रशासन, उच्च शिक्षा विभाग और राज्य शासन के खिलाफ सद्बुद्धि यज्ञ किया. इस दौरान ABVP के छात्र नेताओं का कहना है कि गरीब छात्रों के लिए शासन की तरफ से मिलने वाली 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति पढ़ाई के दौरान उनकी जरूरतों को पूरा करने का जरिया होती है. मगर बीते 3 साल से PGDCA के 90 छात्रों को यह छात्रवृत्ति नहीं मिली. छात्र नेताओं का कहना है कि छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति फार्म भरने के बाद भी कॉलेज की तरफ से जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है. जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है.
2 माह पहले कर चुके हैं कलेक्ट्रेट घेराव
छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्र-छात्राएं लंबे समय से परेशान हैं. इसी मुद्दे को लेकर 2 माह पहले ABVP ने कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया था. उस वक्त 10 दिन का समय छात्रवृत्ति दिलाने के लिए लिया गया था. लेकिन अब तक छात्रवृत्ति गरीब छात्रों के खाते में नहीं आई है. जिससे नाराज होकर ABVP ने एक बार फिर आंदोलन शुरू किया है.