गरियाबंद : प्रदेशभर में लोगों का कोरोना से हाल बेहाल है. लगभग हर घर में कोरोना ने दस्तक दे दी है. रोजाना किसी ना किसी घर में कोई कोरोना पॉजिटिव निकल रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमितों के सामने सेहत का ध्यान रखने के अलावा खाना पकाने की चुनौती भी सबसे बड़ी है. इस कठिन परिस्थिति में राजिम के कुछ युवकों ने मिलकर होम क्वॉरेंटाइन वाले कोरोना पीड़ितों की मदद का जिम्मा उठाया है. वे हर दिन सैकड़ों कोरोना संक्रमितों के घर पौष्टिक भोजन पहुंचा रहे हैं. युवाओं के बेहतरीन प्रयास को देखते हुए राजिम के कई लोग भी इसमें सहयोग कर रहे हैं.
शहर के राजीव लोचन प्रयाग फॉउंडेशन संस्था के सदस्य, गरियाबंद भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष रिकेश साहू और उनके साथ कुछ युवाओं की टीम मिलकर कोरोना महामारी के दौर में कोरोना पीड़ितों और जरूरतमंदों की सेवा में लगे हैं.
10 दिनों से लगातार घर पहुंचा रहे भोजन
रिकेश साहू ने बताया कि हमारी संस्था के सदस्य कोविड पीड़ितों, उनके परिजनों और गरीब परिवारों के घर तक भोजन पहुंचा रहे हैं. यह संस्था पिछले 10 दिनों से रोजाना 70 से 80 जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का काम कर रही है. ऐसे परिवार जो पीड़ित होने के चलते भोजन बनाने में असमर्थ हैं, उन तक भोजन पंहुचाने का काम किया जा रहा है. शहर के युवा समाजसेवियों ने कोरोना मरीजों के लिए भोजन की समस्या को देखते हुए इस पहल की शुरुआत की.
कोविड से जंग के लिए नेक पहल, जैन समाज ने सामाजिक भवन को बनाया कोविड सेंटर
युवाओं समेत शहर के स्थानीय लोग कर रहे सहयोग
संस्था के सदस्य राजिम के रहने वाले रिकेश साहू, विकास मिश्रा, वीरेंद्र साहू, अखिलेश गुप्ता समेत कई युवा कार्यकर्ता इस नेक पहल में शामिल हैं, जो दिनरात कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, नगर किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष लालचंद मेघवानी, भाजपा नेता श्याम अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू समेत कई अन्य लोग इस संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और अपना सहयोग दे रहे हैं.
रिकेश साहू ने जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए संस्था के कई सदस्यों के नंबर सार्वजनिक किए हैं. इसके अलावा उन्होंने कोरोना संबंधित किसी भी मदद जैसे दवाई और राशन के लिए संस्था से संपर्क करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वे मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे.
राजीव लोचन प्रयाग फाउंडेशन संस्था से आप इन नंबरों के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं-
- 9893287218
- 8962614974
- 9993945883
- 9981381234
- 9399641870