गरियाबंद: जिले में 50 से अधिक पुलिस जवानों की कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. एसपी भोजराम पटेल के निर्देश के बाद एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, एसडीओपी संजय ध्रुव, आरआई उमेश राय, थाना प्रभारी आरके साहू समेत 50 से अधिक जवानों ने अपने सैंपल दिए हैं.
वरिष्ठ अधिकारी और जवान करोना महामारी के बीच सार्वजनिक स्थानों पर ड्यूटी कर रहे हैं और कई लोगों के संपर्क में भी आ रहे हैं, इसी वजह से ये फैसला लिया गया. इन जवानों और अधिकारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर ड्यूटी की है और अब इनके स्वास्थ्य के मद्देनजर इनका भी कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है.
![Corona sample collection of 50 police in gariaband](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-gbd-01-korona-sempal-avb-cg10013_27042020155825_2704f_1587983305_570.jpg)
पुलिस विभाग सतर्क
एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर का कहना है कि फ्रंट लाइन पर रहकर हमारे जवानों ने कोरोना वायरस से जंग में पूरा योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि एसपी भोजराम पटेल अपने जवानों की सुरक्षा को लेकर बहुत सतर्क हैं, जिसके चलते उन्होंने स्वास्थ विभाग से जांच की व्यवस्था करवाई.