गरियाबंद: जिले के लिए बुधवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा. जिस बीमारी से पूरी दुनिया बीते 10 महीने से परेशान है, उसकी दवा बुधवार रात 8 बजे के करीब गरियाबंद पहुंच गई है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की 3940 डोज डिप्टी कलेक्टर और सीएमएचओ की मौजूदगी में जिले में पहुंची है. जिला चिकित्सा कार्यालय में बनाए गए कोल्ड चेन प्वाइंट में रखा गया है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़: पूजा-पाठ के साथ हुआ 'जिंदगी के टीके' का स्वागत, मिली VIP सुरक्षा
16 जनवरी को सबसे पहले जिला चिकित्सा अधिकारी को वैक्सीन लगाया जाएगा. इसके बाद टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. जिले में लगभग 8000 लोगों को प्रथम चरण में वैक्सीन लगनी है.
पढ़ें: कोविशील्ड वैक्सीन: 40 लाख स्टोरेज क्षमता के साथ तैयार है बस्तर
कोरोना ने 50 लोगों की ले चुकी है जान
गरियाबंद जिले में 50 लोगों की जान लेने वाली कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली गई है. बुधवार देर शाम 8:00 बजे के करीब वैक्सीन लेकर विशेष वाहन गरियाबंद पहुंचा. जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन नवरत्न, वैक्सीनेशन कार्य की नोडल अधिकारी रिश्व ठाकुर की मौजूदगी में सीलबंद वाहन खोला गया और अंदर रखे कोविशील्ड वैक्सीन को फ्रीजर में रखा गया.
3940 कोविशील्ड वैक्सीन पहुंची
अभी उपलब्धता के आधार पर 3940 वैक्सीन गरियाबंद भेजी गई है. भविष्य में और अधिक वैक्सीन गरियाबंद भेजी जाएगी. वैसे जिले में 7880 वैक्सीन भेजे जाने की योजना है.
6500 कोरोना वारियर्स को पहले लगेगा टीका
वैक्सीन पहले चरण में 6500 हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को लगाए जाने की तैयारी है. इसके अलावा अब नए निर्देश के तहत राजस्व विभाग के कर्मचारियों को भी पहले चरण में वैक्सीन लगाई जा सकेगी. पहले दिन किन्हें वैक्सीन लगनी है यह भी तय किया जा रहा है.
तीन स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन
खास बात यह है कि पहले दिन तीन स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसमें गरियाबंद जिला चिकित्सालय के अलावा फिंगेश्वर तथा राजिम के प्राथमिक चिकित्सालय भी शामिल है. तीनों स्थान पर वैक्सीन लगाने के सभी नियमों का पालन पूरी तरह कराने की तैयारी की जा रही है. वहीं कोविशील्ड वैक्सीन लगाने वालों को वैक्सीनेशन के बाद आधे घंटे सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई रिएक्शन तो नहीं हो रहा है. रिएक्शन होने पर इलाज की भी तत्काल व्यवस्था की गई है.