ETV Bharat / state

पर्यावरण की सुरक्षा: मोहलाई गांव के युवाओं ने 20 एकड़ में फैले जंगल की हरियाली लौटाई - 25 youths of Mohlai village are doing unique work to save the forest

दुर्ग जिले के मोहलाई गांव के युवाओं ने गांव से लगे जंगल की हरियाली लौटाने का बीड़ा उठाया और इस पर काम करना शुरू कर दिया. अब हाल ये है कि गांव के चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आने लगी है.

youth of Mohlai village in Durg district are working to save trees and environment
मोहलाई गांव के युवा पेड़ों को बचाने में लगे हुए है
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 3:56 PM IST

दुर्ग/भिलाई: जिले के मोहलाई गांव के कुछ युवाओं ने लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण को बचाने की दिशा में काफी अच्छा काम किया. उनका ये काम आज शिवनाथ नदी के तट पर दिख रहा है. यहां 20 एकड़ में लगे हजारों पेड़ अब लहलहाने लगे है. एक दौर था जब यहां के पेड़ सूखने लगे थे. लेकिन गांव के 25 युवाओं ने पेड़ों की सुरक्षा की जंग छेड़ी. उसी का नतीजा है कि अब यहां हरियाली के साथ-साथ साफ-सफाई देखने को मिलती है. जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर एक सुकून भरी मुस्कान देखने को मिल रही है.

हरियाली बचाने में जुटे क्षेत्र के लोग

युवाओं की मेहनत लाई रंग

दरअसल मोहलाई में लॉकडाउन और कोरोना से पहले अक्सर लोग पिकनिक मनाने आते थे. पेड़ों के नीचे ही चूल्हा बनाकर खाना बनाते. चूल्हे की गर्मी से पेड़ सूखने लगे थे. इसके साथ ही वहां काफी मात्रा में गंदगी भी फैलाते थे. पूरे परिसर में प्लास्टिक की बोतल और पानी पाउच पड़े रहते थे. हालत ये हो गई थी कि 20 एकड़ में फैले जंगल के पेड़ सूखने लगे थे.

youth of Mohlai village in Durg district are working to save trees and environment
पेड़ों को बचाने युवा आए आगे

25 युवाओं की टीम ने काम शुरू किया

गांव के लगभग 25 युवाओं की टीम ने पेड़ों की संरक्षण को लेकर काम शुरू किया है. युवाओं की इस टीम में दुष्यंत कुंभकार, बलराम निषाद, भरत निषाद, मुकेश देवांगन, हरिहर देवांगन, ओम सिंह गर्ग, गोपाल निषाद, नन्हे निषाद, मुरली निषाद, किरण निषाद, पहारु निषाद, पवन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गौतम निषाद, रघुवर निषाद, मुकेश निषाद, कैलाश कुमार, विक्की निषाद, मनीष निषाद, दुष्यंत यादव, भरत साहू शामिल है.

youth of Mohlai village in Durg district are working to save trees and environment
पेड़ों को बचाने की पहल

जंगल संरक्षण की बनाई गई योजना

लॉकडाउन के दौरान गांव के युवाओं ने इसका फायदा उठाया. मोहलाई के युवाओं ने पहले जंगल के संरक्षण को लेकर योजना बनाई. गांव के युवा दुष्यंत कुंभकार ने ETV भारत से बात करते हुए बताया कि जब पूरे जंगल की सफाई की गई तो चार ट्रक कचरा निकला. जिसे कंपोस्ट किया गया. सफाई के बाद पेड़ों के नीचे रंग रोगन किया गया, ताकि पेड़ में दीमक न लगे. जंगल की सफाई शुरू करने के साथ ही पेड़ों की हरियाली भी वापस लौटाई.

youth of Mohlai village in Durg district are working to save trees and environment
दुर्ग का आदर्श ग्राम मोहलाई

पूर्वजों की देन को संजोने का उठाया बीड़ा

20 एकड़ में फैले इस इलाके में ही गांव का मुक्तिधाम भी है. ऐसे में गांव के युवा सरपंच भरत निषाद कहते हैं कि यहां लगे पेड़ उनके पूर्वजों की देन है. गांव के युवाओं के साथ मिलकर अपने पूर्वजों की देन को संजोकर रखने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए गांव वालों का भी सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि यहां ट्री गार्ड के साथ ही 8 डस्टबिन भी लगाए गए हैं. इसके साथ ही मेंटेनेंस के लिए सभी युवा अपनी स्वेच्छा से अनुदान भी करते हैं. सरपंच निषाद ने देश के तमाम युवाओं से अपील करते हुए कहा कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ न करें, क्योंकि प्रकृति रहेगी तभी हम सभी जीवित रहेंगे.

लापरवाही: पेड़ बनने से पहले ही सूख गए हजारों के पौधे

रोज सुबह 2 घंटे तक जंगल की करते हैं सफाई

गांव के एक और युवक हरिहर प्रसाद देवांगन कहते हैं कि सभी साथी रोजाना सुबह 6 से 8 बजे तक जंगल में अपनी सेवा देते हैं.फैलाए गए कचरे को उठाकर इकट्ठा किया जाताहै. पेड़ों की जड़ों को दीमक से बचाने और उसे सुंदर बनाने रंग रोगन का काम भी किया जाता है.

youth of Mohlai village in Durg district are working to save trees and environment
पेड़ों को बचाने के साथ सौंदर्यीकरण भी

5 हजार फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य

मोहलाई के युवाओं की माने ते इस साल 5 हजार फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उसकी देखरेख के साथ ही संरक्षण का जिम्मा भी खुद लेंगे. हरिहर प्रसाद कहते हैं कि फलदार पौधे जब बड़े होंगे और उसमें फल लगेंगे तो गांव के बच्चों को यहां के फल खिलाए जाएंगे, ताकि कुपोषण मुक्त मोहलाई गांव का निर्माण किया जा सके.

पंचायत भी सहयोग के लिए आया सामने

युवाओं की मेहनत देखकर और पर्यटन की संभावना को देखते हुए ग्राम पंचायत भी अब सामने आ रहा है. मोहलाई ग्राम पंचायत अब इस जंगल में सिटिंग चेयर के साथ वृक्षारोपण और गार्डन बनाने का काम करने वाली है. साथ ही जंगल से लगे तालाब में बोटिंग भी शुरू करने की प्लानिंग की जा रही है. ताकि यहां पर्यटन और अच्छा हो. पंचायत ने इसके लिए युवाओं को सहयोग का भरोसा दिलाया है.

youth of Mohlai village in Durg district are working to save trees and environment
पेड़ों को बचाने युवा आए आगे

युवाओं की सराहनीय पहल

गांव के युवाओं की इस अनोखी पहल का अब गांव वालों का भी साथ मिल रहा है. गांव के कृष्णा देवांगन बताते हैं कि पर्यावरण की यदि सुरक्षा नहीं करेंगे तो मानव सभ्यता खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि गांव के युवा पेड़ों के संरक्षण के लिए जो कुछ भी कर रहे हैं, वो बहुत ही सराहनीय पहल है. आस-पास के गांव के लोग भी अब लगातार जुड़ते जा रहे हैं.

दुर्ग/भिलाई: जिले के मोहलाई गांव के कुछ युवाओं ने लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण को बचाने की दिशा में काफी अच्छा काम किया. उनका ये काम आज शिवनाथ नदी के तट पर दिख रहा है. यहां 20 एकड़ में लगे हजारों पेड़ अब लहलहाने लगे है. एक दौर था जब यहां के पेड़ सूखने लगे थे. लेकिन गांव के 25 युवाओं ने पेड़ों की सुरक्षा की जंग छेड़ी. उसी का नतीजा है कि अब यहां हरियाली के साथ-साथ साफ-सफाई देखने को मिलती है. जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर एक सुकून भरी मुस्कान देखने को मिल रही है.

हरियाली बचाने में जुटे क्षेत्र के लोग

युवाओं की मेहनत लाई रंग

दरअसल मोहलाई में लॉकडाउन और कोरोना से पहले अक्सर लोग पिकनिक मनाने आते थे. पेड़ों के नीचे ही चूल्हा बनाकर खाना बनाते. चूल्हे की गर्मी से पेड़ सूखने लगे थे. इसके साथ ही वहां काफी मात्रा में गंदगी भी फैलाते थे. पूरे परिसर में प्लास्टिक की बोतल और पानी पाउच पड़े रहते थे. हालत ये हो गई थी कि 20 एकड़ में फैले जंगल के पेड़ सूखने लगे थे.

youth of Mohlai village in Durg district are working to save trees and environment
पेड़ों को बचाने युवा आए आगे

25 युवाओं की टीम ने काम शुरू किया

गांव के लगभग 25 युवाओं की टीम ने पेड़ों की संरक्षण को लेकर काम शुरू किया है. युवाओं की इस टीम में दुष्यंत कुंभकार, बलराम निषाद, भरत निषाद, मुकेश देवांगन, हरिहर देवांगन, ओम सिंह गर्ग, गोपाल निषाद, नन्हे निषाद, मुरली निषाद, किरण निषाद, पहारु निषाद, पवन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गौतम निषाद, रघुवर निषाद, मुकेश निषाद, कैलाश कुमार, विक्की निषाद, मनीष निषाद, दुष्यंत यादव, भरत साहू शामिल है.

youth of Mohlai village in Durg district are working to save trees and environment
पेड़ों को बचाने की पहल

जंगल संरक्षण की बनाई गई योजना

लॉकडाउन के दौरान गांव के युवाओं ने इसका फायदा उठाया. मोहलाई के युवाओं ने पहले जंगल के संरक्षण को लेकर योजना बनाई. गांव के युवा दुष्यंत कुंभकार ने ETV भारत से बात करते हुए बताया कि जब पूरे जंगल की सफाई की गई तो चार ट्रक कचरा निकला. जिसे कंपोस्ट किया गया. सफाई के बाद पेड़ों के नीचे रंग रोगन किया गया, ताकि पेड़ में दीमक न लगे. जंगल की सफाई शुरू करने के साथ ही पेड़ों की हरियाली भी वापस लौटाई.

youth of Mohlai village in Durg district are working to save trees and environment
दुर्ग का आदर्श ग्राम मोहलाई

पूर्वजों की देन को संजोने का उठाया बीड़ा

20 एकड़ में फैले इस इलाके में ही गांव का मुक्तिधाम भी है. ऐसे में गांव के युवा सरपंच भरत निषाद कहते हैं कि यहां लगे पेड़ उनके पूर्वजों की देन है. गांव के युवाओं के साथ मिलकर अपने पूर्वजों की देन को संजोकर रखने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए गांव वालों का भी सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि यहां ट्री गार्ड के साथ ही 8 डस्टबिन भी लगाए गए हैं. इसके साथ ही मेंटेनेंस के लिए सभी युवा अपनी स्वेच्छा से अनुदान भी करते हैं. सरपंच निषाद ने देश के तमाम युवाओं से अपील करते हुए कहा कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ न करें, क्योंकि प्रकृति रहेगी तभी हम सभी जीवित रहेंगे.

लापरवाही: पेड़ बनने से पहले ही सूख गए हजारों के पौधे

रोज सुबह 2 घंटे तक जंगल की करते हैं सफाई

गांव के एक और युवक हरिहर प्रसाद देवांगन कहते हैं कि सभी साथी रोजाना सुबह 6 से 8 बजे तक जंगल में अपनी सेवा देते हैं.फैलाए गए कचरे को उठाकर इकट्ठा किया जाताहै. पेड़ों की जड़ों को दीमक से बचाने और उसे सुंदर बनाने रंग रोगन का काम भी किया जाता है.

youth of Mohlai village in Durg district are working to save trees and environment
पेड़ों को बचाने के साथ सौंदर्यीकरण भी

5 हजार फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य

मोहलाई के युवाओं की माने ते इस साल 5 हजार फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उसकी देखरेख के साथ ही संरक्षण का जिम्मा भी खुद लेंगे. हरिहर प्रसाद कहते हैं कि फलदार पौधे जब बड़े होंगे और उसमें फल लगेंगे तो गांव के बच्चों को यहां के फल खिलाए जाएंगे, ताकि कुपोषण मुक्त मोहलाई गांव का निर्माण किया जा सके.

पंचायत भी सहयोग के लिए आया सामने

युवाओं की मेहनत देखकर और पर्यटन की संभावना को देखते हुए ग्राम पंचायत भी अब सामने आ रहा है. मोहलाई ग्राम पंचायत अब इस जंगल में सिटिंग चेयर के साथ वृक्षारोपण और गार्डन बनाने का काम करने वाली है. साथ ही जंगल से लगे तालाब में बोटिंग भी शुरू करने की प्लानिंग की जा रही है. ताकि यहां पर्यटन और अच्छा हो. पंचायत ने इसके लिए युवाओं को सहयोग का भरोसा दिलाया है.

youth of Mohlai village in Durg district are working to save trees and environment
पेड़ों को बचाने युवा आए आगे

युवाओं की सराहनीय पहल

गांव के युवाओं की इस अनोखी पहल का अब गांव वालों का भी साथ मिल रहा है. गांव के कृष्णा देवांगन बताते हैं कि पर्यावरण की यदि सुरक्षा नहीं करेंगे तो मानव सभ्यता खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि गांव के युवा पेड़ों के संरक्षण के लिए जो कुछ भी कर रहे हैं, वो बहुत ही सराहनीय पहल है. आस-पास के गांव के लोग भी अब लगातार जुड़ते जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.