दुर्ग: भिलाई नगर निगम के वार्ड 38 में पेयजल व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर निगम जोन कार्यालय का घेराव (Water problem in Bhilai Khursipar) किया. पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किये जाने की मांग को लेकर वार्डवासियों ने वार्ड पार्षद पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में नगर निगम के जोन कार्यालय का घेराव कर दिया. इस बीच स्थानीय लोगों ने पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान मटके फोड़कर अपना विरोध जताया.
मटके फोड़कर महिलाओं ने किया प्रदर्शन: दरअसल, नगर निगम के जोन कार्यालय के सामने ये लोग इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि वार्ड 38 के इन रहवासियों को भीषण गर्मी में नहाने के लिए पानी तो छोड़िए पीने का पानी भी नसीब भी नही हो रहा. पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ये महिलाएं वार्ड पार्षद पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में जोन आयुक्त का घेराव करने पुहुंची. इस दौरान महिलाओं ने मटके फोड़कर अपना गुस्सा जाहिर किया.
पेयजल के लिए जाना पड़ रहा कोसों दूर: इस विषय में पार्षद पीयूष मिश्रा और वार्ड की महिलाओं का कहना है कि उनके वार्ड में पेयजल का संकट बना हुआ है. पीने के पानी को लेकर उन्हें दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है. लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. इधर जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा का कहना है कि वार्ड 38 में डीआई पाइप लाइन जोड़ने का काम चल रहा है. 10 दिनों के भीतर लाइन जुड़ने का काम पूरा हो जाएगा. जिसके बाद पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू कर दिया जायेगा.