दुर्ग: जिले के सुपेला थाना इलाके में हॉरर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां रिश्तों का कत्ल बड़ी ही बेरहमी से कर दिया गया. बर्बर हत्या का ये मामला है सुपेला के कृष्णानगर का. यहां साथ-साथ खेलते-कूदते बचपन बिताते चचेरे भाई-बहन के बीच कब प्यार पनप गया, उन्हें भी पता नहीं चला.
प्यार हुआ तो दोनों ये जानते हुए भी कि इसे न तो परिवार मानेगा और न तो समाज, वे उस राह पर निकल पड़े, जिसका अंजाम बेहद खौफनाक निकला. जब दोनों को यकीन हो गया कि उनके प्यार को कोई स्वीकार नहीं करेगा, तो वे घर छोड़कर चेन्नई चले गई अपनी प्यार की दुनिया बसाने. परिवार ने 21 सितंबर को लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को चेन्नई में ढूंढ निकाला और परिवार वालों को सौंप दिया. लेकिन लड़की के चाचा और उसके भाई को उन दोनों का ये कदम इतना नागवार गुजरा था कि 10 अक्टूबर को उन्होंने दोनों का काम तमाम कर दिया. हत्याकांड के दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों ने कबूला जुर्म
पुलिस ने बताया कि 21 सितंबर को सुपेला थाने में युवक और युवती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. यहां न्यू कृष्णानगर का रहने वाला परिवार बेटी के गायब होने से परेशान था. पुलिस को पता चला कि वह अपने चचेरे भाई के साथ कहीं चली गई है. पुलिस को दोनों की लोकेशन चेन्नई में मिली. दोनों को 7 अक्टूबर को चेन्नई से लाया गया और रिश्तेदारों को सौंप दिया गया. 10 अक्टूबर शनिवार रात पुलिस को खबर मिली कि लड़की और लड़के के घर में झगड़ा हो रहा है. इसके बाद खबर आई कि लड़की के भाई और चाचा ने साजिश के तहत दोनों की हत्या कर दी. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
दोनों शव का होगा डीएनए टेस्ट
पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक-युवती को जहर भी दिया गया है, इसके बाद उनका गला भी घोंटा गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों की लाश को टायर की मदद से जलाया गया. दोनों की पूरी तरह से जली हुई लाश जेवरा सिरसा क्षेत्र में शिवनाथ नदी के किनारे मिली. फिलहाल पुलिस शव के अवशेषों का डीएनए टेस्ट कराने की बात कह रही है. फिलहाल इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पढ़ें- सुपेला में हैवानियत: भाई और चाचा ने प्रेमी जोड़े को पहले जहर पिलाया, फिर शव को जलाया
परिवार के खिलाफ जाकर प्यार करना इन दोनों भाई-बहन के लिए जानलेवा साबित हुआ. अब इस बर्बर हत्याकांड के आरोपी कब फांसी के फंदे तक पहुंचेंगे, ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा.