ETV Bharat / state

Durg crime news दुर्ग में चोर का वीडियो वायरल, पुलिसकर्मियों पर माल दबाने का आरोप

दुर्ग पुलिस लगातार चोरी के मामलो का खुलासा कर रही है. पुलिस चोरों के साथ चोरी के सामान जब्ती करती है. लेकिन इस बार एक चोर ने पुलिस के दो आरक्षकों पर गंभीर आरोप लगाया है.जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें चोर पुलिसकर्मियों पर ही माल दबाने का आरोप लगा रहा है.Durg crime news

दुर्ग में चोर का वीडियो वायरल, पुलिसकर्मियों पर माल दबाने का आरोप
दुर्ग में चोर का वीडियो वायरल, पुलिसकर्मियों पर माल दबाने का आरोप
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 6:31 PM IST

दुर्ग : आपने पुलिस और चोर के कई केस देखे होंगे.पुलिस किस तरह से चोर को पकड़ती है और फिर माल बरामदगी के बाद उसे कोर्ट ले जाकर जेल तक पहुंचाती है.लेकिन इस बार एक चोर ने पुलिसकर्मियों को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.Thief accused police of theft in Durg

दुर्ग में चोर का वीडियो वायरल, पुलिसकर्मियों पर माल दबाने का आरोप


कहां का है मामला : पूरा मामला दुर्ग बजरंग नगर का है. उसने आरोप लगाया कि 24 जुलाई 2022 को बजरंग नगर स्थित उसकी ब्यूटी पार्लर की दुकान में चोरी हुई थी. जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को पकड़ा. आरोपी कोई और नहीं बल्कि नेहा यादव के मोहल्ले में रहने वाला देवेंद्र निर्मलकर था. देवेंद्र ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया था . उसने पुलिस को बताया कि उसने ब्यूटी पार्लर से सोने के दो ईयर रिंग और अंगूठी को अपनी बहन के यहां रख दिया था. एक अंगूठी को उसने गोलू नाम के युवक को बेच दिया था. इसकी जब्ती करने के बाद क्राइम ब्रांच के आरक्षक खुर्रम बख्श और जावेद ने इसे शो नहीं किया. जब महिला इन जेवरात के बारे में पूछा तो पुलिस कोई जवाब नहीं दे रही है.

चोर ने वीडियो किया वायरल : चोरी के आरोप में जेल गया देवेंद्र निर्मलकर जब जमानत में छूट कर बाहर आया तो प्रार्थी नेहा यादव उसके घर गई और उससे झगड़ा करते हुए बाकी का जेवर की मांग करने लगी. इसके बाद चोर ने एक वीडियो बनाया. उसने वीडियो में स्वीकार किया उसने नेहा यादव के दुकान से चोरी किया और बेचने की फिराक में घूमते समय क्राइम ब्रांच के आरक्षक खुर्रम बख्श और जावेद ने उसे गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने चोरी के सामान को उसके निशानदेही पर जब्त किया. अब चोर ने एसपी से अपील की है कि चोरी का सारा जेवर नेहा दीदी को दिला दिया जाए.

ये भी पढ़ें- रिटायर्ड टीआई की पत्नी ने खुद को लगाई आग

पुलिस बता रही साजिश : इस मामले में एसपी अभिषेक पल्लव (SP Abhishek Pallav) ने बताया कि '' वीडियो वायरल होने के बाद दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर को इस जांच के निर्देश दिए थे. जांच में पुलिस ने चोर का बयान लिया. जिसमें उसने बताया है कि देवेंद्र निर्मलकर ने किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर पुलिस की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है. प्रार्थी के दुकान से चोरी सभी समान वापस कर दिया गया है. वहीं पुलिस लगातार अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है. अवैध कारोबार करने वाले पुलिस के मनोबल को गिराने और बदनाम करने के लिए इस प्रकार के कृत्य कर रहे हैं. इस प्रकार की कृत्य करने वाले के खिलाफ पुलिस आगामी समय में कठोर कार्यवाई करेगी.''Durg crime news

दुर्ग : आपने पुलिस और चोर के कई केस देखे होंगे.पुलिस किस तरह से चोर को पकड़ती है और फिर माल बरामदगी के बाद उसे कोर्ट ले जाकर जेल तक पहुंचाती है.लेकिन इस बार एक चोर ने पुलिसकर्मियों को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.Thief accused police of theft in Durg

दुर्ग में चोर का वीडियो वायरल, पुलिसकर्मियों पर माल दबाने का आरोप


कहां का है मामला : पूरा मामला दुर्ग बजरंग नगर का है. उसने आरोप लगाया कि 24 जुलाई 2022 को बजरंग नगर स्थित उसकी ब्यूटी पार्लर की दुकान में चोरी हुई थी. जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को पकड़ा. आरोपी कोई और नहीं बल्कि नेहा यादव के मोहल्ले में रहने वाला देवेंद्र निर्मलकर था. देवेंद्र ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया था . उसने पुलिस को बताया कि उसने ब्यूटी पार्लर से सोने के दो ईयर रिंग और अंगूठी को अपनी बहन के यहां रख दिया था. एक अंगूठी को उसने गोलू नाम के युवक को बेच दिया था. इसकी जब्ती करने के बाद क्राइम ब्रांच के आरक्षक खुर्रम बख्श और जावेद ने इसे शो नहीं किया. जब महिला इन जेवरात के बारे में पूछा तो पुलिस कोई जवाब नहीं दे रही है.

चोर ने वीडियो किया वायरल : चोरी के आरोप में जेल गया देवेंद्र निर्मलकर जब जमानत में छूट कर बाहर आया तो प्रार्थी नेहा यादव उसके घर गई और उससे झगड़ा करते हुए बाकी का जेवर की मांग करने लगी. इसके बाद चोर ने एक वीडियो बनाया. उसने वीडियो में स्वीकार किया उसने नेहा यादव के दुकान से चोरी किया और बेचने की फिराक में घूमते समय क्राइम ब्रांच के आरक्षक खुर्रम बख्श और जावेद ने उसे गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने चोरी के सामान को उसके निशानदेही पर जब्त किया. अब चोर ने एसपी से अपील की है कि चोरी का सारा जेवर नेहा दीदी को दिला दिया जाए.

ये भी पढ़ें- रिटायर्ड टीआई की पत्नी ने खुद को लगाई आग

पुलिस बता रही साजिश : इस मामले में एसपी अभिषेक पल्लव (SP Abhishek Pallav) ने बताया कि '' वीडियो वायरल होने के बाद दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर को इस जांच के निर्देश दिए थे. जांच में पुलिस ने चोर का बयान लिया. जिसमें उसने बताया है कि देवेंद्र निर्मलकर ने किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर पुलिस की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है. प्रार्थी के दुकान से चोरी सभी समान वापस कर दिया गया है. वहीं पुलिस लगातार अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है. अवैध कारोबार करने वाले पुलिस के मनोबल को गिराने और बदनाम करने के लिए इस प्रकार के कृत्य कर रहे हैं. इस प्रकार की कृत्य करने वाले के खिलाफ पुलिस आगामी समय में कठोर कार्यवाई करेगी.''Durg crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.