दुर्ग: दुर्ग में समर कैंप की शुरुआत की गई है. इस कैंप में बच्चे और युवा बड़े उत्साह के साथ भाग ले रहे (Bhilai Municipal Corporation started summer camp) हैं. दुर्ग में खेलबो जीतबो अउ गढ़बो नया छत्तीसगढ़ के उद्देश्य से निगम क्षेत्र के विभिन्न खेल मैदानों में समर कैम्प चल रहा है. बच्चों और युवाओं में खेल को बढ़ावा देने के लिए इस समर कैम्प का आयोजन किया गया है.
सुबह से मैदानों में जमावड़ा: भिलाई निगम के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने समर कैम्प के तहत 30 खेल मैदानों का चयन किया गया है. जहां लगभग 11 प्रकार के खेल का प्रशिक्षण कोच द्वारा दिए जा रहे हैं. समर कैम्प के शुरू होने से खेल मैदानों में सुबह से खिलाड़ियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है.
बच्चों में जबरदस्त उत्साह: भिलाई निगम गर्मी की छुट्टी को मजेदार बनाने के लिए सुबह 6 बजे से ही मैदान में खेल प्रैक्टिस शुरू कर देते हैं. सेक्टर 5 के आदर्श उद्यान में सुबह 5.30 बजे से बच्चों संग बड़े भी संगीत की धुन पर जुम्बा में शामिल हो रहे हैं. खेल-खेल में नृत्य और वार्म अप करते हुए फिटनेस के लिए बच्चे, युवा और महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. निगम प्रशासन द्वारा लॉन टेनिस, क्रिकेट, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, फुटबॉल, बॉलीबाल, बास्केटबॉल, कराटे, कबड्डी, पिकल बॉल सहित विभिन्न प्रकार के खेल मैदान अलग-अलग खेल के अनुरूप तैयार कराए गए हैं. बता दें कि अभी स्कूल-कॉलेज में छुट्टियां चल रही है. खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने का यह अच्छा मौका है.
यह भी पढ़ें: गरियाबंद के बच्चों ने दिखाया कराटे में कमाल, इंटरस्टेट चैंपियनशिप में 6 गोल्ड और 1 सिल्वर जीता
बता दें कि नगर पालिका निगम भिलाई क्षेत्र के अंतर्गत महापौर के निर्देश से समर कैम्प का आयोजन किया गया है. करोनाकाल के बाद से ही बच्चे घर में रहकर कई चीजों से वंचित रह रहे थे. इस समर कैम्प के माध्यम से बच्चों के फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देना एक अनोखी पहल है.
इन स्थानों पर लगा है समर कैंप
- स्मृति नगर में लॉन टेनिस ग्राउण्ड
- हाउसिंग बोर्ड में क्रिकेट स्टेडियम
- जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
- शांति नगर फुटबॉल ग्राउंड
- हाउसिंग बोर्ड क्रिकेट स्टेडियम
- जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड स्पोर्ट्स काम्पलेक्स
- शांति नगर फुटबॉल ग्राउंड
- शांति नगर फुटबॉल ग्राउंड
- सेक्टर 2 सेंट्रल एवेन्यू रोड
- श्रीराम चौक ग्राउण्ड
- पं. दीनदयाल स्टेडियम
- वार्ड 48 पम्प हाउस बीएसपी स्कूल के पीछे
- फुटबॉल ग्राउण्ड सड़क 26 सेक्टर 5
- बैडमिंटन कोर्ट पानी टंकी के समीप सेक्टर 5
- बैडमिंटन कोर्ट एस.पी.ए. सेक्टर 5
- बैडमिंटन कोर्ट सड़क 33-34 के मध्य सेक्टर 5
- पिकल बॉल ग्राउण्ड सड़क 33-34 के मध्य सेक्टर 5
- क्रिकेट प्रैक्टिस पिच सड़क 30 सेक्टर 5
- बॉस्केट बॉल प्रैक्टिस पिच डोम शेड के सामने सेक्टर 5
- क्रॉस स्ट्रीट 4 बैडमिंटन कोर्ट युक्त सेक्टर 5
- सत्संग भवन के पास बैडमिंटन कोर्ट सेक्टर 7
- पानी टंकी के समीप बैडमिंटन कोर्ट सेक्टर 7
- आमदी नगर विद्या निकेतन हुडको परी गार्डन के सामने
- बैडमिंटन कोर्ट सेक्टर 7 बंगाली दुर्गा मंच के समीप
- बैडमिंटन कोर्ट सेक्टर 7 बंगाली दुर्गा मंच के समीप
- सेक्टर 4 सड़क 33 एवं 34 के मध्य बैडमिंटन कोर्ट
- साउथ एवेन्यू पार्क बैडमिंटन कोर्ट सेक्टर 5