दुर्ग: प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया चल रही है. टीकाकरण अभियान में अंत्योदय कार्ड धारकों को वैक्सिनेशन में प्राथमिकता दी गई है. लेकिन सरकार की नीति अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है.
वैक्सीन नहीं तो राशन नहीं
उचित मूल्य के राशन दुकानों में अब बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारकों वैक्सीन नहीं लगवाने पर राशन नहीं देने की बात सामने आ रही है. भिलाई के अधिकांश शासकीय राशन दुकानों की शिकायत भी जिला खाद्य विभाग से की गई है. दुकानदार राशन कार्ड धारियों को बिना वैक्सीन लगाए राशन नहीं दे रहे हैं.
यहां वेंटिलेटर का सपोर्ट मरीज को भले न मिले, सियासत को तो भरपूर मिल रहा है !
खाद्य अधिकारी ने किया इनकार
जिला खाद्य अधिकारी सीपी दीपांकर ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि लोगों को दबाव नहीं डाला जा रहा है. बल्कि जागरूक करने के लिए निगम के अधिकारी राशन दुकानों में जागरूक कर रहे है. लेकिन जबकि जमीनी हकीकत यह है कि दुकानदारों ने बिना राशन दिए लोगों को वापस लौटाया जा रहा है. जिससे राशन दुकानदार उस राशन की कालाबजारी कर सकें.
राशन न मिलने पर लोगों ने की शिकायत
भिलाई के कई लोगों ने इसकी शिकायत जिला खाद्य अधिकारी से की है. जिला खाद्य अधिकारी ने इसके लिए सबंधित दुकान संचालको पर कार्रवाई करने की बात कही है. भिलाई के कुरूद छावनी कैंप जैसे घनी आबादी वाले गरीब बस्तियों में लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.