दुर्ग: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा कांग्रेस के साथ अन्य राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता इन दिनों लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी 21 सितंबर को भिलाई के जयंती स्टेडियम में कांग्रेस के महिला सम्मेलन में शामिल होंगी. पाटन में परिवर्तन यात्रा में बीजेपी की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचेंगी. जिसे देखते हुए दुर्ग पुलिस अलर्ट हो गई हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
प्रियंका गांधी का भिलाई दौरा: प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के भिलाई में कांग्रेस के राज्य महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगी. यह कार्यक्रम 21 सितंबर को आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने वाली महिलाएं शामिल होंगी.प्रियंका गांधी इस सम्मेलन में शामिल होकर कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है.महिला सम्मलेन कार्यक्रम में प्रियंका गांधी के साथ कई अन्य दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. इस महिला सम्मेलन में लगभग डेढ़ लाख महिलाओं के आने का संभावना है. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.
पाटन में स्मृति ईरानी की सभा: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने 21 सितंबर को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी पाटन पहुंच रही है. यहां वो एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगी. इसकी तैयारी अंतिम चरण में हैं. वीआईपी मोमेंट को देखते हुए दुर्ग पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि 21 सितंबर को महिला सम्मेलन में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आने वाले हैं, इसको लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, वही बीजेपी की परिवर्तम यात्रा में स्मृति ईरानी के आने का संभावना है उसको लेकर भी तैयारी कर ली गई है.