ETV Bharat / state

भिलाई में आईटीबीपी के जवान का पिस्टल घर से चोरी

Pistol theft of ITBP jawan in Bhilai भिलाई में आईटीबीपी जवान की पिस्टल और जिंदा कारतूस घर से चोरी हो गए है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Pistol of ITBP jawan stolen from home
आईटीबीपी के जवान का पिस्टल घर से चोरी
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 9:29 AM IST

दुर्ग: जिले में लाइसेंसी पिस्टल चोरी होने का मामला सामने आया है. भिलाई तीन थाना अंतर्गत बजरंगपारा निवासी मनोज कुमार पाण्डेय की लाइसेंसी पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. मनोज आईटीबीपी के जवान हैं. भिलाई तीन पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की पातासाजी में जुट गई है.

आईटीबीपी के जवान का पिस्टल घर से चोरी: पुलिस ने बताया "मनोज पांडेय आईटीबीपी खरोरा में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. उसके पास उसकी निजी लाइसेंसी पिस्टल मैगजीन 7.62 एमएम 0.32 इंच बोर पिस्टल 06 जिंदा कारतूस को अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर लिया. चोरी हुई पिस्टल और कारतूस की कीमत 88 हजार 623 रुपये आंकी गई है. प्रार्थी ने आशंका जताई है कि अज्ञात व्यक्ति किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से भी चोरी कर सकता है.

दुर्ग में ज्वेलरी संचालक की गोली मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद

चंद मिनटों में आरोपी ने पिस्टल पर किया हाथ साफ: प्रार्थी ने बताया कि उसका घर भिलाई-3 में थाने से लगभग 200 मीटर की दूरी पर फोरलेन के किनारे बजरंग पारा में है. उसने पिस्टल, मैगजीन और कारतूस को घर में कूलर के ऊपर रखकर बाथरूम गया था. बाथरूम से लौटा तो देखा कि पिस्ट्ल और कारतूस वहां से गायब है. काफी पातासाजी करने पर नहीं मिला जिसके बाद थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई."

दुर्ग: जिले में लाइसेंसी पिस्टल चोरी होने का मामला सामने आया है. भिलाई तीन थाना अंतर्गत बजरंगपारा निवासी मनोज कुमार पाण्डेय की लाइसेंसी पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. मनोज आईटीबीपी के जवान हैं. भिलाई तीन पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की पातासाजी में जुट गई है.

आईटीबीपी के जवान का पिस्टल घर से चोरी: पुलिस ने बताया "मनोज पांडेय आईटीबीपी खरोरा में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. उसके पास उसकी निजी लाइसेंसी पिस्टल मैगजीन 7.62 एमएम 0.32 इंच बोर पिस्टल 06 जिंदा कारतूस को अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर लिया. चोरी हुई पिस्टल और कारतूस की कीमत 88 हजार 623 रुपये आंकी गई है. प्रार्थी ने आशंका जताई है कि अज्ञात व्यक्ति किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से भी चोरी कर सकता है.

दुर्ग में ज्वेलरी संचालक की गोली मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद

चंद मिनटों में आरोपी ने पिस्टल पर किया हाथ साफ: प्रार्थी ने बताया कि उसका घर भिलाई-3 में थाने से लगभग 200 मीटर की दूरी पर फोरलेन के किनारे बजरंग पारा में है. उसने पिस्टल, मैगजीन और कारतूस को घर में कूलर के ऊपर रखकर बाथरूम गया था. बाथरूम से लौटा तो देखा कि पिस्ट्ल और कारतूस वहां से गायब है. काफी पातासाजी करने पर नहीं मिला जिसके बाद थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई."

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.