दुर्ग: केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस दिल्ली में बड़ा आन्दोलन करने जा रही है. भारत बचाओ आंदोलन में देशभर से कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली में जुट रहे हैं. रैली में छत्तीसगढ़ के सात हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष ट्रेन से राजधानी दिल्ली रवाना हो रहे हैं. बता दें, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने इस विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दुर्ग रेलवे स्टेशन से रवाना किया और कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद किया.
स्पेशल ट्रेन गुरुवार को दुर्ग स्टेशन से रवाना होकर 13 दिसंबर को सफदरजंग स्टेशन पहुंचेगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ये रैली 14 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होगी. कांग्रेस के साथ सभी गैर-राजग के नेताओं के आने की उम्मीद है.