दुर्ग: पुलिस ने पाटन थाना क्षेत्र में बंद बोरे में मिली महिला की लाश की गुत्थी को सुलझा लिया है. वारदात के चार दिनों के अंदर पुलिस ने पूरे मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दुर्ग ग्रामीण एएसपी लखन पटले ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी बाप-बेटे हैं, जिन्होंने इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया था. आरोपी ओवन साहू ने राजनांदगांव के सोमनी में रहने वाली महिला कंचन बंजारे के साथ पहले जमकर शराब पार्टी की, इसके बाद रस्सी से उसका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद अपने बेटे की मदद से महिला के शव को बोरे में भरकर पाटन के खोरपा नाले के पास फेंक दिया.
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी अपने-अपने काम पर लग गए, जबकि मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस की 6 टीमों ने पांच जिले की करीब 100 गुमशुदा महिलाओं की खोजबीन की. इस मामले को सुलझाने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया. इसी बीच मृतका के परिजनों ने पाटन थाने में संपर्क किया. जांच में पाया गया कि आरोपी ओवन साहू के साथ आखिरी बार महिला को देख गया था, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ओवन साहू और उमेश साहू ने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है.
आरोपियों ने कबूला जुर्म
पूछताछ में पता चला कि आरोपी ओवन साहू और महिला दोनों अपने-अपने घरों में बताए बगैर भिलाई के नेवई क्षेत्र में रह रहे थे. आरोपी ने महिला को 40 हजार रुपए नकद भी दिया था. इसके बाद भी महिला उससे 1 लाख रुपए की डिमांड और कर रही थी. इससे परेशान होकर आरोपी महिला को लेकर नेवई में लिए गए किराए के मकान में पहुंचा. यहां दोनों ने जमकर शराब पी. इसके बाद आरोपी ने महिला की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.
पढ़ें: बिलासपुर: धारदार हथियार से पिता-पुत्र की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद अपने बेटे उमेश को इसकी जानकारी दी. इसके बाद आरोपी का बेटा उमेश वहां पहुंचा, फिर दोनों ने महिला की लाश को बोरे में भरकर पाटन के खोरपा नाले में फेंक दिया. इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में एक वैन, एक बाइक सहित मृतका का मोबाइल आरोपी के पास से जब्त किया है.