दुर्ग: हरियाणा के नूंह से शुरू हुए दंगे की आग पूरे हरियाणा और राजस्थान तक भड़क गई है. इसे लेकर दुर्ग पुलिस अलर्ट हो गई है. दुर्ग में भी हिंदू संगठन इस घटना की निंदा कर रहे हैं. मामले में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखने की सलाह दी है. ताकि कोई घटना ना हो. इसे लेकर एक टीम गठित की गई है.
चुनाव के दौरान होती है हिंसा: प्रदेश में साल के अंत में चुनाव होने हैं. चुनाव के दौरान जाति, वर्ग के नाम पर राजनीति चमकाने वाले, माहौल बिगाड़ने वाले सक्रिय हो जाते हैं. इसे लेकर पुलिस विभाग अलर्ट है. पुलिस ने ऐसे लोगों को चिन्हित किया है, जो माहौल बिगाड़ सकते हैं. ऐसे लोगों की गतिविधि से लेकर, इनके इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल की भी निगरानी हो रही है. बता दें कि एक दर्जन से अधिक लोग ऐसे हैं, जिनकी फेसबुक, इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अक्सर जाति और वर्ग को लेकर ही पोस्ट रहती है. ऐसे लोगों पर भी खास निगाह रखी जा रही है.
जिले में ऐसी परिस्थियों से निपटने के लिए बैठक की गई. सभी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि सूचना तंत्र को मजबूत करें. वहीं, सोशल मीडिया मीटिंग सेल को भी हम लोगों ने एक्टिवेट कर रखा है. ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक जानकारी कोई पोस्ट करता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. साथ ही रिजर्व बल को भी पुलिस लाइन में एक्टिव करके रखा है. -शलभ सिन्हा, एसपी, दुर्ग
बनाई गई विशेष टीम: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर नजर रखने के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम बनाई गई है. साइबर क्राइम यूनिट इंटरनेट मीडिया पर धार्मिक पोस्ट, जातिगत पोस्ट, राजनीतिक पोस्ट और जनप्रतिनिधियों के नाम से अपलोड किए गए पोस्ट पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस इस तरह के पोस्ट को फॉरवर्ड करने और कमेंट करने को भी संज्ञान में ले रही है.