दुर्ग: नवरात्र के अंतिम दिन महानवमी पर्व पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कन्या भोज संपन्न कराया. भिलाई तीन के आवास पर सीएम भूपेश बघेल महानवमी के पर्व पर पहुंचे और जगत जननी मां दुर्गा की विशेष पूजा की. इस दौरान सीएम भूपेश ने प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की. साथ ही महानवमी पर्व पर हवन और पूजन भी किया.
![CM Bhupesh Performed Kanya Puja](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-10-2023/cg-drg-01-cm-bhilai-vis-byte-cg10012_23102023152133_2310f_1698054693_897.jpg)
सीएम भूपेश ने किया कन्या पूजन : हवन पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने कन्यापूजन किया. सभी कन्याओं के पैर धोकर सीएम भूपेश ने सभी को तिलक लगाया. इसके बाद अपने हाथों से सभी कन्याओं को भोजन परोसा.कन्याओं के भोजन करने के बाद सीएम भूपेश ने सभी को लाल चुनरी ओढ़ाकर उपहार दिए. इस दौरान सीएम भूपेश के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा.
![CM Bhupesh Performed Kanya Puja](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-10-2023/cg-drg-01-cm-bhilai-vis-byte-cg10012_23102023152133_2310f_1698054693_796.jpg)
छत्तीसगढ़ में कई देवी मंदिर : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कई दैवीय स्थल हैं. जहां छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों झारखंड, बिहार और ओडिशा राज्यों से भी श्रृद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं. नवरात्र के दौरान देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगाता है. बात यदि दुर्ग संभाग की करें तो यहां राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ की मां बमलेश्वरी विश्व प्रसिद्ध देवी है.आज सीएम भूपेश ने भी जगत जननी मां दुर्गा की नौ रुपों की पूजा की है.साथ ही प्रदेश की खुशहाली की कामना की है.
दोबारा कांग्रेस सरकार बनने का दावा : कन्या पूजन के बाद सीएम भूपेश जांजगीर और सक्ती जिले की नामांकन रैली की ओर रवाना हुए.जहां सीएम भूपेश ने एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की कर्जमाफी का वादा किया है. आपको बता दें कि सीएम भूपेश सक्ती में चरणदास महंत की नामांकन रैली में कर्जमाफी की घोषणा की.इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद थी.