ETV Bharat / state

CM Bhupesh Performed Kanya Puja : महानवमी पर सीएम भूपेश ने किया कन्या पूजन, अपने हाथों से परोसा भोजन - Kanya Puja in mahanavmi

CM Bhupesh Performed Kanya Puja छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भिलाई आवास में कन्या पूजन किया. इस दौरान सीएम ने कुंवारी कन्याओं को अपने हाथों से भोजन परोसा.Navratri 2023

CM Bhupesh Performed Kanya Puja
महानवमी पर सीएम भूपेश ने किया कन्या पूजन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 23, 2023, 5:38 PM IST

दुर्ग: नवरात्र के अंतिम दिन महानवमी पर्व पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कन्या भोज संपन्न कराया. भिलाई तीन के आवास पर सीएम भूपेश बघेल महानवमी के पर्व पर पहुंचे और जगत जननी मां दुर्गा की विशेष पूजा की. इस दौरान सीएम भूपेश ने प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की. साथ ही महानवमी पर्व पर हवन और पूजन भी किया.

CM Bhupesh Performed Kanya Puja
परिवार के साथ किया पूजन

सीएम भूपेश ने किया कन्या पूजन : हवन पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने कन्यापूजन किया. सभी कन्याओं के पैर धोकर सीएम भूपेश ने सभी को तिलक लगाया. इसके बाद अपने हाथों से सभी कन्याओं को भोजन परोसा.कन्याओं के भोजन करने के बाद सीएम भूपेश ने सभी को लाल चुनरी ओढ़ाकर उपहार दिए. इस दौरान सीएम भूपेश के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा.

CM Bhupesh Performed Kanya Puja
महानवमी पर सीएम भूपेश ने किया कन्या पूजन
Chang Mata Temple in Bhagwanpur: भगवानपुर में विराजमान चांग माता करती है हर मुराद पूरी, नवरात्र में उमड़े श्रद्धालु
Raipur Puja Pandal:रायपुर में हल्दी के गांठों से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा, मूर्ति के दर्शन को हर दिन पहुंच रही मधुमक्खियां !
Navratri 2023: बंगाल के ढाक की धुन पर पलामू में हो रही मां दुर्गा की आराधना, महिला ढाकी श्रद्धालुओं में कर रही भक्ति का संचार


छत्तीसगढ़ में कई देवी मंदिर : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कई दैवीय स्थल हैं. जहां छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों झारखंड, बिहार और ओडिशा राज्यों से भी श्रृद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं. नवरात्र के दौरान देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगाता है. बात यदि दुर्ग संभाग की करें तो यहां राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ की मां बमलेश्वरी विश्व प्रसिद्ध देवी है.आज सीएम भूपेश ने भी जगत जननी मां दुर्गा की नौ रुपों की पूजा की है.साथ ही प्रदेश की खुशहाली की कामना की है.

दोबारा कांग्रेस सरकार बनने का दावा : कन्या पूजन के बाद सीएम भूपेश जांजगीर और सक्ती जिले की नामांकन रैली की ओर रवाना हुए.जहां सीएम भूपेश ने एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की कर्जमाफी का वादा किया है. आपको बता दें कि सीएम भूपेश सक्ती में चरणदास महंत की नामांकन रैली में कर्जमाफी की घोषणा की.इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद थी.

दुर्ग: नवरात्र के अंतिम दिन महानवमी पर्व पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कन्या भोज संपन्न कराया. भिलाई तीन के आवास पर सीएम भूपेश बघेल महानवमी के पर्व पर पहुंचे और जगत जननी मां दुर्गा की विशेष पूजा की. इस दौरान सीएम भूपेश ने प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की. साथ ही महानवमी पर्व पर हवन और पूजन भी किया.

CM Bhupesh Performed Kanya Puja
परिवार के साथ किया पूजन

सीएम भूपेश ने किया कन्या पूजन : हवन पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने कन्यापूजन किया. सभी कन्याओं के पैर धोकर सीएम भूपेश ने सभी को तिलक लगाया. इसके बाद अपने हाथों से सभी कन्याओं को भोजन परोसा.कन्याओं के भोजन करने के बाद सीएम भूपेश ने सभी को लाल चुनरी ओढ़ाकर उपहार दिए. इस दौरान सीएम भूपेश के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा.

CM Bhupesh Performed Kanya Puja
महानवमी पर सीएम भूपेश ने किया कन्या पूजन
Chang Mata Temple in Bhagwanpur: भगवानपुर में विराजमान चांग माता करती है हर मुराद पूरी, नवरात्र में उमड़े श्रद्धालु
Raipur Puja Pandal:रायपुर में हल्दी के गांठों से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा, मूर्ति के दर्शन को हर दिन पहुंच रही मधुमक्खियां !
Navratri 2023: बंगाल के ढाक की धुन पर पलामू में हो रही मां दुर्गा की आराधना, महिला ढाकी श्रद्धालुओं में कर रही भक्ति का संचार


छत्तीसगढ़ में कई देवी मंदिर : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कई दैवीय स्थल हैं. जहां छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों झारखंड, बिहार और ओडिशा राज्यों से भी श्रृद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं. नवरात्र के दौरान देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगाता है. बात यदि दुर्ग संभाग की करें तो यहां राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ की मां बमलेश्वरी विश्व प्रसिद्ध देवी है.आज सीएम भूपेश ने भी जगत जननी मां दुर्गा की नौ रुपों की पूजा की है.साथ ही प्रदेश की खुशहाली की कामना की है.

दोबारा कांग्रेस सरकार बनने का दावा : कन्या पूजन के बाद सीएम भूपेश जांजगीर और सक्ती जिले की नामांकन रैली की ओर रवाना हुए.जहां सीएम भूपेश ने एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की कर्जमाफी का वादा किया है. आपको बता दें कि सीएम भूपेश सक्ती में चरणदास महंत की नामांकन रैली में कर्जमाफी की घोषणा की.इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.