दुर्ग: जिले में मनरेगा मजदूर 6 महीने से भुगतान नहीं मिलने से आक्रोशित हैं. बुधवार को जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया.
धरने पर बैठे सभी ग्रामीण निकुम और खुरसूल गांव के थे, जो दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. जहां से ताम्रध्वज साहू कैबिनेट मंत्री है.
- ग्रामीणों का कहना है कि, कुछ दिनों बाद दिवाली का त्योहार है. ऐसे में अगर उनका भुगतान नहीं मिला तो उनके सामने गंभीर समस्या आ जाएगी.
- ग्रामीणों का कहना है कि, कई बार उन्होंने प्रशासन को शिकायत देकर भुगतान के निराकरण की बात कही पर अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है.
- मजदूरों ने बताया कि पंचायत जाने पर वहां के अधिकारी बैंक भेजते हैं और बैंक वाले कहते हैं कि आधार नंबर में समस्या है. जिसकी वजह से पैसा ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है. वहीं जनपद और जिला पंचायत के अधिकारी हर बार आश्वासन देकर भूल जाते हैं.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ी व्यंजन पसंद करने वालों के लिए बुरी खबर, बंद होगा गढ़कलेवा
शासन से प्राप्त नहीं हुई है राशि
मामले में जनपद CEO का कहना है कि, 'मनरेगा में एकाउंट के आधार पर पहले भुगतान होता था, उसमें किसी भी तरह की समस्या नहीं आती थी. डायरेक्ट अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता था. अब शासन के निर्देश के बाद आधार कार्ड के बेस पर वर्तमान में भुगतान किया जा रहा. इसमें कई बार ग्रामीणों के लिंक किए हुए आधार कार्ड इनएक्टिव बताता है, जिसकी वजह से भी भुगतान होने में दिक्कत होती है.'
उन्होंने कहा कि, 'अभी जुलाई-अगस्त में उसे सुधारा जा चुका है. FTO कर दिया गया है, लेकिन शासन से अभी उनकी मजदूरी नहीं आई है इसलिए ग्रामीणों को पैसे प्राप्त नहीं हुए हैं.'