दुर्ग : भिलाई के कोहका में जमीन फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने अपने ही परिचित से दूसरे की जमीन को अपना बताकर 20 लाख का सौदा किया. धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
12 सिंतबर 2016 को आरोपी राजेंद्र सोनी और नियाद अहमद ने अपने परिचित सैयद महफूज अहमद को दूसरे की जमीन 17 लाख 88 हजार में बेच दी थी, जिसकी पहली किस्त 10 लाख रुपए प्रार्थी ने चेक के जरीए दी और दूसरी किस्त पोस्ट डेटेड चेक के जरिए दी थी. जिसके बाद रजिस्ट्री के नाम पर आरोपी ने प्रार्थी से 2 लाख रूपए और वसूल लिए. जब प्रार्थी ने जमीन पर बाउंड्री वॉल का काम शुरू करवाया. तब मामले का खुलासा हुआ कि वह जमीन किसी और की है. इस सौदे में प्रार्थी सैयद महफूज अहमद के साथ धोखा हुआ.
पढ़ें: सारकेगुड़ा फर्जी मुठभेड़ के दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : कवासी लखमा
मामले का खुलासा होने पर प्रार्थी ने आरोपियों पर दबाव बनाया, जिस पर उन्होंने 3 महीने में दूसरा प्लॉट देने की बात कही और लगातार प्रार्थी को घुमाता रहा. जिसकी शिकायत प्रार्थी ने पुलिस से की, शिकायत के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों राजेन्द्र सोनी, नियाद अहमद और एक अन्य को गिरफ्तार किया है.