ETV Bharat / state

पाकिस्तान से आए सिख समाज के जत्थे का दुर्ग में हुआ जोर-शोर से स्वागत - दुर्ग न्यूज

पाकिस्तान से निकला सिख समाज का जत्था दुर्ग पहुंच चुका है. गुरुनानक देव का 550वां प्रकाश पर्व मनाने के लिए ये जत्था पाकिस्तान से निकला है.

दुर्ग पहुंची सिख समाज की यात्रा
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 10:48 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 11:56 PM IST

दुर्ग: पाकिस्तान से निकला सिख समाज का जत्था रविवार को भिलाई-दुर्ग पहुंचा. इस प्रकाश यात्रा के स्वागत के लिए सिख समाज के हजारों लोगों की ओर से जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. सिख समाज की ओर से 12 नवंबर को अपने पहले धर्म गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा.

सिख समाज का जत्था दुर्ग पहुंचा

गुरु नानक देव के संदेश को दुनियाभर में पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा निकाली गई है. यह गुरुनानक प्रकाश यात्रा 1 अगस्त से पाकिस्तान के नानकाणा साहिब से निकालकर भारत के विभिन्न शहरों से होते हुए आज दुर्ग पहुंची जहां कुम्हारी न्यू खुर्सीपार, पावर हाउस, सुपेला में भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद ये दुर्ग के खालसा स्कूल ग्राउंड पहुंची, जहां संगत के लिए लंगर एवं विश्राम के बाद शिवनाथ नदी गुरुद्वारा से होते हुए यात्रा राजनादगांव के लिए रवाना हुई.

इस प्रकाश यात्रा में गुरुनानक देव जी के अस्त्र-शस्त्र ,चरण पादुका को एक वाहन में लेकर यात्रा पहुंची. बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने माथा टेक का प्रार्थना की. यह यात्रा 9 नवंबर को नानकाणा वापस पहुंचेगी, जहां एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

पढ़ें - पाकिस्तान से आए सिख समाज के जत्थे का रायपुर में हुआ जोरदार स्वागत

पाकिस्तान से निकले सिख समाज की यात्रा का उद्देश्य
स्वागत करने वाले सभी सिक्ख समाज के लोगों का धन्यवाद देते हुए दोहे के माध्यम से यात्रा का उद्देश्य बताया कि इस प्रकाश पर्व यात्रा का मुख्य उद्देश गुरुनानक देव जी के विचारों को सभी लोगों तक पहुंचाना है जैसा कि गुरुनानक जी का मानना था कि हर व्यक्ति में परमात्मा का पुंज है. छोटा या बड़ा नहीं है सभी इंसान सामान हैं. इसी भाईचारा समानता के उद्देश्य को लेकर यह यात्रा निकली गई है.

दुर्ग: पाकिस्तान से निकला सिख समाज का जत्था रविवार को भिलाई-दुर्ग पहुंचा. इस प्रकाश यात्रा के स्वागत के लिए सिख समाज के हजारों लोगों की ओर से जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. सिख समाज की ओर से 12 नवंबर को अपने पहले धर्म गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा.

सिख समाज का जत्था दुर्ग पहुंचा

गुरु नानक देव के संदेश को दुनियाभर में पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा निकाली गई है. यह गुरुनानक प्रकाश यात्रा 1 अगस्त से पाकिस्तान के नानकाणा साहिब से निकालकर भारत के विभिन्न शहरों से होते हुए आज दुर्ग पहुंची जहां कुम्हारी न्यू खुर्सीपार, पावर हाउस, सुपेला में भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद ये दुर्ग के खालसा स्कूल ग्राउंड पहुंची, जहां संगत के लिए लंगर एवं विश्राम के बाद शिवनाथ नदी गुरुद्वारा से होते हुए यात्रा राजनादगांव के लिए रवाना हुई.

इस प्रकाश यात्रा में गुरुनानक देव जी के अस्त्र-शस्त्र ,चरण पादुका को एक वाहन में लेकर यात्रा पहुंची. बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने माथा टेक का प्रार्थना की. यह यात्रा 9 नवंबर को नानकाणा वापस पहुंचेगी, जहां एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

पढ़ें - पाकिस्तान से आए सिख समाज के जत्थे का रायपुर में हुआ जोरदार स्वागत

पाकिस्तान से निकले सिख समाज की यात्रा का उद्देश्य
स्वागत करने वाले सभी सिक्ख समाज के लोगों का धन्यवाद देते हुए दोहे के माध्यम से यात्रा का उद्देश्य बताया कि इस प्रकाश पर्व यात्रा का मुख्य उद्देश गुरुनानक देव जी के विचारों को सभी लोगों तक पहुंचाना है जैसा कि गुरुनानक जी का मानना था कि हर व्यक्ति में परमात्मा का पुंज है. छोटा या बड़ा नहीं है सभी इंसान सामान हैं. इसी भाईचारा समानता के उद्देश्य को लेकर यह यात्रा निकली गई है.

Intro:सिक्स समाज के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में श्री गुरु नानक देव जी को समर्पित पाकिस्तान के ननकाणा साहिब से निकली गई गुरुनानक प्रकाश यात्रा आज भिलाई- दुर्ग पहुंचेगी। इस प्रकाश यात्रा के स्वागत के लिए सिख समाज के हजारों लोग जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया ।Body:यह गुरुनानक प्रकाश यात्रा 1 अगस्त से पाकिस्तान के नानकाणा साहिब से निकालकर भारत के विभिन्न शहरो से होते हुए आज दुर्ग पहुंची जहाँ कुम्हारी न्यू खुर्सीपार ,पावर हाउस ,सुपेला में भव्य स्वागत किया जिसके बाद दुर्ग पहुंची । दुर्ग के खालसा स्कुल ग्राउंड पहुंची । जहां संगत के लिए लंगर एवं विश्राम के बाद शिवनाथ नदी गुरुद्वारा से होते हुए राजनादगांव के रवाना हुए । इस प्रकाश यात्रा में गुरुनानक देव जी के अस्त्र- शस्त्र ,चरण पादुका को एक वाहन लेकर यात्रा पहुंची जिन्हें बड़ी संख्या में समाज के लोगो ने माथा टेक का अरदास लिया ...यह यात्रा 9 नवबर को नानकाणा वापस पहुचेगी जहाँ एक बड़ा कार्यक्रम आयोजन किया गया है ..

Conclusion:स्वागत करने वालो सभी सिक्स समाज के लोगो का धन्यवाद देते हुए दोहे के माध्यम से यात्रा का उद्देश्य बताया कि इस प्रकाश पर्व यात्रा का मुख्य उद्देश गुरुनानक देव जी के विचारो को सभी लोगो तक पहुँचाना है जैसा कि गुरु नानक जी का मानना था कि हर व्यक्ति में परमात्मा का पुंज है और छोटा या बड़ा नही है सभी इंसान सामान है इसी भाईचारा समानता के उद्देश्य को लेकर यह यात्रा निकली गई है ....

बाईट_प्रताप सिंग,श्री गुरुद्वार कमेटी

नोट-इस खबर को पंजाब डेस्क को भी फारवर्ड कर दीजियेगा

कोमेन्द्र सोनकर,दुर्ग
Last Updated : Sep 8, 2019, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.