दुर्ग: अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के गनियारी में जोगी कांग्रेस की बैठक हुई. बैठक में चुनाव संबंधित गतिविधियों पर रणनीति तैयार की गई. गनियारी में मतदाताओं को जेसीसीजे पार्टी से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. जेसीसीजे पार्टी सूत्रों की मानें तो जल्द ही पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी.
चुनाव को लेकर जोगी कांग्रेस एक्टिव: गनियारी में पार्टी ने एक बड़ी बैठक आयोजित की थी. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान जेसीसीजे के युवा मोर्चा के संभाग अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय ने स्थानीय नेताओं को रिचार्ज किया. इस बैठक में बूथ कमेटियों के गठन, पन्ना प्रभारियों की नियुक्ति, चुनावी प्रचार-प्रसार में तेजी लाने पर चर्चा की गई. साथ ही बूथ स्तर पर नये सदस्यों को प्रवेश कराया गया. इसके अलावा पार्टी की ओर से जारी किए गए शपथ पत्र को घर-घर पहुंचाने और बूथ चलो अभियान की तैयारी पर भी बैठक में चर्चा की गई.
विधानसभा चुनाव में मात्र कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में हम एक व्यवस्थित कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ेंगे. स्थानीय समस्याओं और उसके समाधान का प्रयास करेंगे."ईश्वर उपाध्याय, जेसीसीजे युवा मोर्चा संभाग अध्यक्ष
बता दें कि सोमवार को 5 राज्य सहित छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होने हैं. 3 दिसंबर को मतगणना होगी. सोमवार 9 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद आचार संहिता लागू हो चुकी है.