ETV Bharat / state

दुर्ग में 3 से 12 मार्च तक थल सेना भर्ती रैली, तैयारियों में जुटा प्रशासन - दुर्ग ब्लॉक अधिकारियों के संपर्क नंबर

दुर्ग में भारतीय थल सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में 3 से 12 मार्च को भर्ती रैली है. जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए जगह को तय किया गया है. प्रशासन ने अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किया है.

indian-army-recruitment-rally-will-be-held-at-pandit-ravi-shankar-shukla-stadium-in-durg
दुर्ग में थल सेना भर्ती रैली
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 4:21 PM IST

दुर्ग: भारतीय थल सेना भर्ती रैली का आयोजन 3 से 12 मार्च को दुर्ग के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में किया जाएगा. भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए जगह तय किया गया है. अभ्यर्थियों को ठहराने और अन्य सुविधाओं के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. भर्ती रैली में केवल वे आवेदक ही हिस्सा ले सकेंगे, जिन्होंने 31 मार्च 2020 तक आवेदन किया था.

Indian Army recruitment rally will be held at Pandit Ravi Shankar Shukla Stadium in durg
स्टेडियम का जायजा ले रहे अधिकारी

कोंडागांव: सेना में भर्ती के लिए युवाओं को प्रेरित कर रही धनोरा पुलिस

सेना भर्ती की तैयारी जोरों पर
3 मार्च से होने वाली सेना भर्ती की तैयारी जोरों पर है. स्टेडियम में बैरीकेडिंग और अन्य व्यवस्था शुरू कर दी गई है. सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था करा रहे हैं. उप संचालक जनशक्ति नियोजन राजकुमार कुर्रे ने बताया कि रविशंकर स्टेडियम में सेना भर्ती रैली की तैयारी की जा रही है. स्टेडियम में मार्किंग की जा रही है. बीएसएनएल के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. स्टेडियम में नेटवर्किंग की व्यवस्था की जा रही है.

Indian Army recruitment rally will be held at Pandit Ravi Shankar Shukla Stadium in durg
पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम पहुंचे अधिकारी

भारत-थाईलैंड की आर्मी ने मेघालय में किया संयुक्त सैन्य अभ्यास, देखें वीडियो...

धमधा में भर्ती के पहले शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण
22 फरवरी से 28 फरवरी तक दुर्ग जिले के तीनों ब्लॉक, दुर्ग, पाटन और धमधा में भर्ती के शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जाएगा. दुर्ग में प्रशिक्षण लेने के लिए आवेदक 22 फरवरी को सुबह 7 बजे पंडित रविशंकर स्टेडियम पहुंचेंगे. धमधा ब्लॉक के आवेदक शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पहुंचेंगे. पाटन क्षेत्र के आवेदक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह के पीछे खेल मैदान पाटन में उपस्थित होंगे.

Indian Army recruitment rally will be held at Pandit Ravi Shankar Shukla Stadium in durg
भारतीय थल सेना भर्ती के लिए रैली की तैयारी जारी

इन दस्तावेजों के साथ करें संपर्क
आवेदकों को अपने साथ अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और सेना भर्ती कार्यालय से जारी किया गया प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है. निशुल्क प्रशिक्षण लेने के लिए इच्छुक आवेदक अधिकारियों से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

  • दुर्ग- सनत कुमार साहू, मोबाइल नंबर 8878837574
  • यीतेश कुमार, मोबाइल नंबर- 9907906390
  • धमधा- शिव कुमार रजक, मोबाइल नंबर- 9165441844
  • दुष्यंत महोबिया, मोबाइल नंबर- 9993310193
  • पाटन- संतोष यादव, मोबाइल नंबर- 78693353367
  • संजय निषाद, मोबाइल नंबर- 997761970

5 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की जुटने की संभावना
भर्ती रैली में प्रदेश से 5 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के रोज जुटने की संभावना है. अभ्यर्थियों के रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था की तैयारियों के लिए अधिकारियों ने जगह भी तय कर ली हैं. कुर्रे ने बताया कि खाने-पीने के लिए और अन्य सुविधाएं जुटाने में स्वयंसेवी संस्थाएं भी मदद करेंगी. जिला प्रशासन ने स्वंय सेवी संस्था के जिम्मेदारों की बैठक बुलाई थी. बैठक में सभी ने सहयोग करने का आश्वासन दिया है.

यहां होगी ठहरने की व्यवस्था

  • अभ्यर्थी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास प्री मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक आदर्श कन्या छात्रावास में ठहर सकेंगे.
  • अधिकारियों के संपर्क नंबर- 8959205391, 9754392582, 9098982001, 9301848093 की ड्यूटी लगाई गई है.
  • प्री मैट्रिक/ पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास मालवीय नगर चौक के पास ठहर सकेंगे.
  • अधिकारियों के संपर्क नंबर- 9630241759, 9753377641, 9009702116, 8223058897.
  • प्री मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास जीआरडी स्कूल के पीछे अभ्यर्थी ठहर सकेंगे.
  • अधिकारियों के संपर्क नंबर- 8518856668, 9584603145, 8357099096, 9755333316.

इन नंबर्स पर करें संपर्क

  • रैन बसेरा बस स्टैंड दुर्ग के लिए संपर्क नंबर- 9165444717, 8120407245, 7987953782, 7697515670.
  • रैन बसेरा जिला अस्पताल के लिए संपर्क नंबर- 8982451869, 9329631944, 9589695228, 7697407487.
  • खालसा पब्लिक स्कूल मालवीय नगर चैक के लिए संपर्क नंबर- 7869892780, 7389333566.
  • नेशनल स्कूल पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम के लिए संपर्क नंबर- 9039785663, 9406047482.
  • शासकीय जेआरडी विद्यालय गांधी चौक के लिए संपर्क नंबर- 9752613702, 9755137094.
  • सरस्वती शिशु मंदिर कसारीडीह के लिए संपर्क नंबर- 9827895985, 9098972388.
  • विद्यापीठ विद्यालय पाॅलीटेक्निक काॅलेज के लिए संपर्क नंबर-9926104408, 9826641455.
  • शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए संपर्क नंबर- 7000358950, 9691848390.
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपक नगर के लिए संपर्क नंबर- 7828477658, 9713599599.
  • विश्वदीप हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए संपर्क नंबर- 7000079691, 9754004811.

इसके अलावा महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए संपर्क नंबर 9752320582 और 7828805459. अभ्यर्थी संबंधित नंबर्स पर संपर्क कर ठहरने की सुविधा ले सकते हैं.

दुर्ग: भारतीय थल सेना भर्ती रैली का आयोजन 3 से 12 मार्च को दुर्ग के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में किया जाएगा. भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए जगह तय किया गया है. अभ्यर्थियों को ठहराने और अन्य सुविधाओं के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. भर्ती रैली में केवल वे आवेदक ही हिस्सा ले सकेंगे, जिन्होंने 31 मार्च 2020 तक आवेदन किया था.

Indian Army recruitment rally will be held at Pandit Ravi Shankar Shukla Stadium in durg
स्टेडियम का जायजा ले रहे अधिकारी

कोंडागांव: सेना में भर्ती के लिए युवाओं को प्रेरित कर रही धनोरा पुलिस

सेना भर्ती की तैयारी जोरों पर
3 मार्च से होने वाली सेना भर्ती की तैयारी जोरों पर है. स्टेडियम में बैरीकेडिंग और अन्य व्यवस्था शुरू कर दी गई है. सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था करा रहे हैं. उप संचालक जनशक्ति नियोजन राजकुमार कुर्रे ने बताया कि रविशंकर स्टेडियम में सेना भर्ती रैली की तैयारी की जा रही है. स्टेडियम में मार्किंग की जा रही है. बीएसएनएल के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. स्टेडियम में नेटवर्किंग की व्यवस्था की जा रही है.

Indian Army recruitment rally will be held at Pandit Ravi Shankar Shukla Stadium in durg
पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम पहुंचे अधिकारी

भारत-थाईलैंड की आर्मी ने मेघालय में किया संयुक्त सैन्य अभ्यास, देखें वीडियो...

धमधा में भर्ती के पहले शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण
22 फरवरी से 28 फरवरी तक दुर्ग जिले के तीनों ब्लॉक, दुर्ग, पाटन और धमधा में भर्ती के शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जाएगा. दुर्ग में प्रशिक्षण लेने के लिए आवेदक 22 फरवरी को सुबह 7 बजे पंडित रविशंकर स्टेडियम पहुंचेंगे. धमधा ब्लॉक के आवेदक शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पहुंचेंगे. पाटन क्षेत्र के आवेदक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह के पीछे खेल मैदान पाटन में उपस्थित होंगे.

Indian Army recruitment rally will be held at Pandit Ravi Shankar Shukla Stadium in durg
भारतीय थल सेना भर्ती के लिए रैली की तैयारी जारी

इन दस्तावेजों के साथ करें संपर्क
आवेदकों को अपने साथ अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और सेना भर्ती कार्यालय से जारी किया गया प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है. निशुल्क प्रशिक्षण लेने के लिए इच्छुक आवेदक अधिकारियों से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

  • दुर्ग- सनत कुमार साहू, मोबाइल नंबर 8878837574
  • यीतेश कुमार, मोबाइल नंबर- 9907906390
  • धमधा- शिव कुमार रजक, मोबाइल नंबर- 9165441844
  • दुष्यंत महोबिया, मोबाइल नंबर- 9993310193
  • पाटन- संतोष यादव, मोबाइल नंबर- 78693353367
  • संजय निषाद, मोबाइल नंबर- 997761970

5 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की जुटने की संभावना
भर्ती रैली में प्रदेश से 5 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के रोज जुटने की संभावना है. अभ्यर्थियों के रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था की तैयारियों के लिए अधिकारियों ने जगह भी तय कर ली हैं. कुर्रे ने बताया कि खाने-पीने के लिए और अन्य सुविधाएं जुटाने में स्वयंसेवी संस्थाएं भी मदद करेंगी. जिला प्रशासन ने स्वंय सेवी संस्था के जिम्मेदारों की बैठक बुलाई थी. बैठक में सभी ने सहयोग करने का आश्वासन दिया है.

यहां होगी ठहरने की व्यवस्था

  • अभ्यर्थी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास प्री मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक आदर्श कन्या छात्रावास में ठहर सकेंगे.
  • अधिकारियों के संपर्क नंबर- 8959205391, 9754392582, 9098982001, 9301848093 की ड्यूटी लगाई गई है.
  • प्री मैट्रिक/ पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास मालवीय नगर चौक के पास ठहर सकेंगे.
  • अधिकारियों के संपर्क नंबर- 9630241759, 9753377641, 9009702116, 8223058897.
  • प्री मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास जीआरडी स्कूल के पीछे अभ्यर्थी ठहर सकेंगे.
  • अधिकारियों के संपर्क नंबर- 8518856668, 9584603145, 8357099096, 9755333316.

इन नंबर्स पर करें संपर्क

  • रैन बसेरा बस स्टैंड दुर्ग के लिए संपर्क नंबर- 9165444717, 8120407245, 7987953782, 7697515670.
  • रैन बसेरा जिला अस्पताल के लिए संपर्क नंबर- 8982451869, 9329631944, 9589695228, 7697407487.
  • खालसा पब्लिक स्कूल मालवीय नगर चैक के लिए संपर्क नंबर- 7869892780, 7389333566.
  • नेशनल स्कूल पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम के लिए संपर्क नंबर- 9039785663, 9406047482.
  • शासकीय जेआरडी विद्यालय गांधी चौक के लिए संपर्क नंबर- 9752613702, 9755137094.
  • सरस्वती शिशु मंदिर कसारीडीह के लिए संपर्क नंबर- 9827895985, 9098972388.
  • विद्यापीठ विद्यालय पाॅलीटेक्निक काॅलेज के लिए संपर्क नंबर-9926104408, 9826641455.
  • शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए संपर्क नंबर- 7000358950, 9691848390.
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपक नगर के लिए संपर्क नंबर- 7828477658, 9713599599.
  • विश्वदीप हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए संपर्क नंबर- 7000079691, 9754004811.

इसके अलावा महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए संपर्क नंबर 9752320582 और 7828805459. अभ्यर्थी संबंधित नंबर्स पर संपर्क कर ठहरने की सुविधा ले सकते हैं.

Last Updated : Feb 20, 2021, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.