दुर्ग: भिलाई के छावनी में एक सख्स ने 50 रुपये के लिए अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी है. हत्या के बाद आरोपी ने खुद की कलाई काटकर आत्महत्या की कोशिश की है. भिलाई पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने खून से लथपथ आरोपी को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी का इलाज जारी है.
पढ़ें: महिला की हत्या का आरोपी सुकमा से गिरफ्तार
सुपेला के छावनी में रहने वाले राजकुमार पटेल ने अपनी पत्नी को रॉड से मारकर हत्या कर दी. आरोपी पाटन स्थित कसई गांव के रहने वाला है. वे पिछले कुछ साल से भिलाई के छावनी में आकर किराये के मकान में रह रहा था. दोनों मकान निर्माण के काम में मजदूरी करते थे. पिछले कुछ दिनों से राजकुमार काम पर नहीं जा रहा था. अक्सर वह शराब के नशे में रहता था.
50 रुपये के लिए की हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी राजकुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पिछले कुछ दिनों से वह डर-डर कर रहता था. एक दिन पहले ही वह रॉड लेकर घर के बाहर निकला हुआ था. पड़ोसियों से कह रहा था कि कोई मुझे मारेगा. इसलिए वह रॉड लेकर निकला है.
50 रुपये के लिए की हत्या
सीएसपी विश्वास चंद्राकार ने बताया कि आरोपी राजकुमार अपनी पत्नी से 50 रुपये मांग रहा था. पत्नी ने पैसा देने से इंकार कर दिया. फिर दोनों के बीच विवाद हुआ. आरोपी राजकुमार ने रॉड से अपनी पत्नी अनिता के सिर पर वार कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी पुलिस की निगरानी में है.