दुर्ग: कोरोना संकट के समय अपना योगदान देने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान किया गया. दुर्ग के चिखली क्षेत्र स्थित एसआर हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर में कांग्रेस मददगार टीम ने डॉक्टर, नर्स और स्टाफ के साथ हॉस्पिटल के डायरेक्टर का सम्मान किया. कोरोना वॉरियर्स को तिरंगा, शॉल और माला पहना कर सम्मानित किया गया. कांग्रेस मददगार टीम के जिला अध्यक्ष तुलसी साहू और रज्जन अकील खान के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.
मददगार टीम ने कहा कि इस संकट में सभी स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सभी सफाईकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात सेवा दे रहे हैं. ऐसे कोरोना वॉरियर्स को पूरा देश सलाम करता है और दिल से उनका सम्मान करता है. वहीं एसआर अस्पताल को जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है. यहां अभी 39 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था, जो वर्तमान में स्वस्थ होकर सकुशल अपने घर लौट गए हैं.
'कोरोना योद्धाओं के बच्चों को मिले मुफ्त शिक्षा'
मददगार टीम के संयोजक रज्जन अकील खान ने बताया कि इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने का मन में विचार आया और चिकित्साकर्मियों का सम्मान किया गया है. वहीं राज्य सरकार से मांग की है कि इस वैश्विक महामारी से लड़ने वाले डॉक्टर और पुलिसकर्मियों का सम्मान करना चाहिए. इसके साथ ही कोरोना योद्धाओं के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दिए जाने की भी मांग की है.
कोरोना वायरस का संक्रमण न बढ़े इसके लिए स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सभी सफाईकर्मी समाज की सेवा कर रहे हैं. इन योद्धाओं ने अपनी भी फिक्र नहीं की है. कई डॉक्टर, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी संक्रमित भी हुए लेकिन पीछे नहीं हटे.