दुर्ग: दुर्ग से मरोदा की ओर जा रही मालगाड़ी के कुछ डिब्बे डिरेल (Goods Train Derail in durg) हो गए. घटना शुक्रवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट की बताई जा रही है. इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गई. घटना स्थल पर पहुंचकर रेलवे सुरक्षा बल ने मोर्चा संभाल लिया है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. मालगाड़ी के डिब्बे उतरने का कारण अभी पता नहीं चला सका है. रेलवे प्रशासन ने इस हादसे के जांच के आदेश दे दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Goods Train Derail in Dantewada: किरंदुल में लौह अयस्क से भरे मालगाड़ी के 18 डिब्बे पटरी से उतरे
दुर्ग-मरोदा रेलवे स्टेशन के बीच हादसा
दुर्ग के रायपुर नाका से कुछ दूरी पर दुर्ग-मरोदा रेलवे (Durg Maroda Railway Station) स्टेशन के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे की तरफ से मालगाड़ी के वैगन को पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है. मालगाड़ी के डिरेल होने से दुर्ग और दल्लीराजहरा की लाइन (durg rail traffic affected) प्रभावित हुई है. इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है.
हादसे की जांच में जुटा रेलवे प्रशासन
दुर्ग रेलवे जनसंपर्क अधिकारी शिव प्रसाद (railway Public Relations Officer Shiv Prasad) ने बताया कि दुर्ग से मरोदा की ओर जा रही मालगाड़ी का एक वैगन पैटरी से उतर गया है. यहां रेल रुट पर रेल यातायात को बहाल करने की कोशिश की जा रही है.