ETV Bharat / state

Bhilai News : भिलाई में ट्रांसपोर्टर को धमकी देने का मामला, दोस्त ही निकले आरोपी

Bhilai Heavy Transport Company के डायरेक्टर को धमकी भरी चिट्ठी भेजने के मामले में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इन आरोपियों में से एक पीड़ित ट्रांसपोर्टर का दोस्त है.दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कॉल डिटेल से हुई.

threat case transporter in Bhilai
ट्रांसपोर्टर को धमकी देने का मामला
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 1:01 PM IST

भिलाई : हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डॉयरेक्टर इंद्रजीत सिंह उर्फ छोटू को बीते तीन जनवरी को एक लिफाफाबंद पत्र मिला था. मामले में जांच के बाद ने चिट्ठी लिखने और पोस्ट करने वाले आरोपी राजेश गुप्ता को हिरासत में लिया था. राजेश गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने दिवंगत ट्रांसपोर्टर और कांग्रेस नेता मंगा सिंह के बेटे सतबीर सिंह उर्फ सोनू कहने पर ये चिट्ठी पोस्ट की थी.

दोस्त ही निकले असली आरोपी : पुलिस ने राजेश गुप्ता के साथ ही प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम निवासी सतबीर सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कॉल डिटेल निकाले. काल डिटेल की जांच करने पर पता चला कि शिकायतकर्ता ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह उर्फ छोटू का बहुत ही करीबी गुरुमुख सिंह उर्फ गाबू निवासी गुरुनानक नगर और एक अन्य आरोपी गुरुवीर सिंह उर्फ रूबी निवासी सुंदर नगर सुपेला शामिल हैं.

कॉल डिटेल में इनकी संलिप्तता सामने आने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ दी.दोनों आरोपितों ने इस कांड की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार की. पूर्व में गिरफ्तार आरोपित सतवीर सिंह उर्फ सोनू और अभी गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी गुरुमुख सिंह उर्फ गाबू और गुरुवीर सिंह उर्फ रूबी पंजाब के एक ही गांव के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- चलती बाइक पर रोड पर रोमांस करना पड़ गया भारी


गिरफ्तारी के वक्त पीड़ित के साथ थे आरोपी : प्रार्थी ट्रांसपोर्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू के इर्द गिर्द नजर आने वाले दोनों युवा ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की मामले के पूर्व में गिरफ्तार आरोपी सोनू से लगातार मोबाइल फोन पर बातचीत का सबूत पुलिस को मिले हैं. साइबर क्राइम की टीम ने हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस से दोनों युवा ट्रांसपोर्टरों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस जिस समय ट्रांसपोर्ट के ऑफिस में पहुंची दोनों युवा ट्रांसपोर्ट इंद्रजीत सिंह छोटू के साथ उन्हीं के कार्यालय में बैठे हुए थे. साइबर क्राइम की टीम अपने कार्यालय में उनसे लगातार पूछताछ कर रही है.

भिलाई : हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डॉयरेक्टर इंद्रजीत सिंह उर्फ छोटू को बीते तीन जनवरी को एक लिफाफाबंद पत्र मिला था. मामले में जांच के बाद ने चिट्ठी लिखने और पोस्ट करने वाले आरोपी राजेश गुप्ता को हिरासत में लिया था. राजेश गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने दिवंगत ट्रांसपोर्टर और कांग्रेस नेता मंगा सिंह के बेटे सतबीर सिंह उर्फ सोनू कहने पर ये चिट्ठी पोस्ट की थी.

दोस्त ही निकले असली आरोपी : पुलिस ने राजेश गुप्ता के साथ ही प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम निवासी सतबीर सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कॉल डिटेल निकाले. काल डिटेल की जांच करने पर पता चला कि शिकायतकर्ता ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह उर्फ छोटू का बहुत ही करीबी गुरुमुख सिंह उर्फ गाबू निवासी गुरुनानक नगर और एक अन्य आरोपी गुरुवीर सिंह उर्फ रूबी निवासी सुंदर नगर सुपेला शामिल हैं.

कॉल डिटेल में इनकी संलिप्तता सामने आने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ दी.दोनों आरोपितों ने इस कांड की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार की. पूर्व में गिरफ्तार आरोपित सतवीर सिंह उर्फ सोनू और अभी गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी गुरुमुख सिंह उर्फ गाबू और गुरुवीर सिंह उर्फ रूबी पंजाब के एक ही गांव के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- चलती बाइक पर रोड पर रोमांस करना पड़ गया भारी


गिरफ्तारी के वक्त पीड़ित के साथ थे आरोपी : प्रार्थी ट्रांसपोर्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू के इर्द गिर्द नजर आने वाले दोनों युवा ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की मामले के पूर्व में गिरफ्तार आरोपी सोनू से लगातार मोबाइल फोन पर बातचीत का सबूत पुलिस को मिले हैं. साइबर क्राइम की टीम ने हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस से दोनों युवा ट्रांसपोर्टरों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस जिस समय ट्रांसपोर्ट के ऑफिस में पहुंची दोनों युवा ट्रांसपोर्ट इंद्रजीत सिंह छोटू के साथ उन्हीं के कार्यालय में बैठे हुए थे. साइबर क्राइम की टीम अपने कार्यालय में उनसे लगातार पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jan 24, 2023, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.