ETV Bharat / state

Durg Fraud नौकरी लगवाने के नाम पर महिलाओं से 8 लाख रुपये की ठगी - भिलाई में महिलाओं से ठगी

दुर्ग जिले में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. नौकरी का झांसा देकर युवाओं को ठगा जा रहा है. भिलाई में महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है. पुरानी भिलाई पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Durg Fraud
दुर्ग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 10:07 AM IST

दुर्ग: भिलाई बैंक व निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर चरोदा बस्ती की नौ महिलाओं से सात लाख 80 हजार रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपितों के खिलाफ पुरानी भिलाई पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी की है। आरोपितों ने जनवरी 2021 में सभी महिलाओं से रुपये लिए थे। नौकरी न लगने पर जब महिलाओं ने अपने अपने रुपये मांगे तो आरोपितों ने उन्हें ही झूठे केस में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया. इसके बाद महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की। जिसके आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी की गई है.

भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि चरोदा बस्ती निवासी महिलाओं की शिकायत पर विपिन माने और जोसना माने के खिलाफ प्राथमिकी की गई है. दोनों आरोपी और सभी पीड़ित महिलाएं एक ही मोहल्ले में रहती हैं. आसपास रहने के कारण आरोपियों से उनकी अच्छी पहचान हो गई थी. आरोपियों ने बैंक और निगम में अधिकारियों से जानपहचान का हवाला देते हुए उन्हें नौकरी लगवाने के नाम पर ठगा. नौ महिलाओं से लगभग 8 लाख रुपये ठग लिए.

रुपये देने के बाद भी जब किसी भी महिला की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने आरोपितों से इस बारे में बात की और अपने रुपये वापस मांगे, लेकिन आरोपितों ने रुपये लौटाने के बजाए उल्टे धमकाना शुरू कर दिया.

दुर्ग जिले में लगातार ठगी के अपराध बढ़ रहे हैं पुलिस के जागरूकता के बाद भी ठगी की शिकार हो रहे हैं गिरोह आसानी से लोगों से पैसा वसूल कर लेती है दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने आम जनता से अपील की है कि फेसबुक नौकरी लगाने के नाम से किसी अनजान व्यक्ति को पैसा ना दें.

दुर्ग: भिलाई बैंक व निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर चरोदा बस्ती की नौ महिलाओं से सात लाख 80 हजार रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपितों के खिलाफ पुरानी भिलाई पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी की है। आरोपितों ने जनवरी 2021 में सभी महिलाओं से रुपये लिए थे। नौकरी न लगने पर जब महिलाओं ने अपने अपने रुपये मांगे तो आरोपितों ने उन्हें ही झूठे केस में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया. इसके बाद महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की। जिसके आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी की गई है.

भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि चरोदा बस्ती निवासी महिलाओं की शिकायत पर विपिन माने और जोसना माने के खिलाफ प्राथमिकी की गई है. दोनों आरोपी और सभी पीड़ित महिलाएं एक ही मोहल्ले में रहती हैं. आसपास रहने के कारण आरोपियों से उनकी अच्छी पहचान हो गई थी. आरोपियों ने बैंक और निगम में अधिकारियों से जानपहचान का हवाला देते हुए उन्हें नौकरी लगवाने के नाम पर ठगा. नौ महिलाओं से लगभग 8 लाख रुपये ठग लिए.

रुपये देने के बाद भी जब किसी भी महिला की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने आरोपितों से इस बारे में बात की और अपने रुपये वापस मांगे, लेकिन आरोपितों ने रुपये लौटाने के बजाए उल्टे धमकाना शुरू कर दिया.

दुर्ग जिले में लगातार ठगी के अपराध बढ़ रहे हैं पुलिस के जागरूकता के बाद भी ठगी की शिकार हो रहे हैं गिरोह आसानी से लोगों से पैसा वसूल कर लेती है दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने आम जनता से अपील की है कि फेसबुक नौकरी लगाने के नाम से किसी अनजान व्यक्ति को पैसा ना दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.