भिलाई: चिटफंड कंपनी की आड़ में अक्सर ठग भोले भाले लोगों को चूना लगाने का काम करते हैं. ताजा मामला भिलाई से सामने आया है. यहां का एक शख्स फेसबुक पर एड देखकर रकम दोगुना करने के लालच में आ गया. उससे ठग ने 13 लाख रुपए ठग लिए. मामले में शिकायत के बाद आरोपी को असम से गिरफ्तार कर लिया गया. cyber fraud in bhilai
निवेश के बाद रकम दोगुना का दिया लालच: भिलाई के रहने वाले गुलाब सोनकर ने 18 जुलाई 2023 को धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि उसने फेसबुक में एक विज्ञापन देखा. जिसमें जल्द रकम दोगुना करने के बारे में जानकारी दी गई थी. उसने दमन फाइनेंस कंपनी धोलाखेड़ा चंडीगढ़ से संपर्क किया. इसके बाद एक शख्स ने उसे रकम दोगुना करने के लिए निवेश करने की बात कही.इसका बाद गुलाब ने 4 जनवरी 2023 से 19 मई 2023 के बीच अलग-अलग किस्तों में कुल 13 लाख 447 रुपए जमा किए. जब निवेश की अवधि पूरी हो गई तो उसने कंपनी में संपर्क किया. लेकिन उसे रकम देने से मना कर दिया गया.
आरोपी असम से गिरफ्तार: मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया. मामला दर्ज होने पर दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने एक टीम गठित की. टीम के निर्देश पर टीम असम पहुंची. टीम ने आरोपी परिक्षीत चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है,आरोपी को मोबाइल लोकेशन ट्रैक करके गिरफ्तार किया गया है.
गुलाब सोनकर ने शिकायत में जो मोबाइल नंबर दिया था. उससे आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया गया. साथ ही जिस बैंक में उसने रकम भेजी उसका डिटेल भी निकाला गया. मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी का लोकेशन असम में पाया गया. टीम को वहां के लिए रवाना किया गया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.- अनुराग झा, एएसपी
बता दें कि आरोपी और भी कई लोगों को चूना लगा चुका हैं. कई दिनों से वो फरार था, हालांकि पुलिस की टीम ने अपनी सूझबूझ से और साइबर टीम की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया है.