दुर्ग: बिलासपुर से नागपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चार बोगियों में अचानक धुआं उठने से हड़कंप मच गया. धुआं बढ़ता देख ट्रेन चालक ने मालगाड़ी को भिलाई रेलवे स्टेशन में रोककर इसकी सूचना जीआरपी थाना भिलाई तीन में दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने 4 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद कोयले से भरे डिब्बों में पानी डालकर आग पर काबू पाया.
भिलाई तीन रेलवे स्टेशन में बिलासपुर से नागपुर जा रही मालगाड़ी के डिब्बों में अचानक उठते धुएं को देखकर रेलवेकर्मियों में हड़कंप मच गया. मालगाड़ी चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. स्थिति सुधारने के बाद मालगाड़ी को स्टेशन से सुरक्षित आगे रवाना किया गया.
पढ़ें: रायपुर: 1 सितंबर से जारी होगा नया स्कूली पाठ्यक्रम
जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि मालगाड़ी के 4 डिब्बों से धुआं उठने की सूचना मिली. इसके बाद राहत और बचाव के लिए कार्य शुरू किया गया. लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया गया. इससे एक बड़ी दुर्घटना समय रहते टल गया.