भिलाई: भारत और रूस की मित्रता की मिसाल देता मैत्री बाग जू इन दिनों फूलों की प्रदर्शनी से गुलजार है. यहां रंग बिरंगे फूलों को देखने के लिए हजारों की संख्या में प्रकृति प्रेमी पहुंच रहे हैं. इस फ्लॉवर शो में नन्हे शावक सिंघम और उसकी मां रोमा शेर की स्टैच्यू के साथ फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है. जो खास आकृषण का केंद्र बन गया है. हजारों की संख्या में दूर दूर से लोग इस फूलों की प्रदर्शनी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
फूल के साथ फलों और सब्जियों की भी लगाई गई प्रदर्शनी: मैत्री बाग जू के कैंडल गार्डन में फूलों, फलों और सब्जियों की अलग-अलग प्रजातियों की प्रदर्शनी को देखने हजारों की संख्या में लोग एक बार फिर से उमड़ पड़े. प्रदर्शनी में लगभग 45 से अधिक किस्म के फल और फूलों की प्रजातियों को शामिल किया गया.इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन मैत्री बाग प्रबंधन द्वारा किया गया है. इसके लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के उद्यानिकी विभाग हर वर्ष फरवरी माह के पहले सप्ताह में फ्लावर शो का आयोजन करता है.
प्रकृति को समझने में मिलेगी मदद: प्रकृति को समझने और विभिन्न किस्म के फूलों उनके रंग महक को लोग भली भांति समझ सकें. इस उद्देश्य को लेकर इस आयोजन में करीब 45 वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमे रंगोली बोनसाई, कैक्ट्स, कट फ्लावर, वेजिटेबल, जैसे वर्ग प्रमुख रूप से शामिल रहे. मैत्री बाग के प्रभारी डॉ नवीन जैन ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण और प्रकृति के प्रति लोगों को जागरूक करना है. इसके अलावा अलग-अलग गमलों में लगे कैक्टस, बोनसाई, क्रोटन, फोलियेज और मौसमी पौधों जैसे सेवंती,डहेलिया, गुलाब और अन्य फूलों को रखा गया था.
फूलों की प्रदर्शनी में रंगोली प्रतियोगिता का भी किया गया आयोजन: इसके अलावा रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. इसके लिए भी छात्राओं एवं महिलाओं ने पंजीयन कराया था. बीएसपी कर्मियों के घरों के बगीचे में लगी विशेष सब्जियों और फलों का भी प्रदर्शनी लगाई गई. इस फ़्लावर शो में प्रदेश के साथ साथ अन्य प्रदेशों के लगभग 20 हजार से अधिक लोग शामिल हुए. फ्लावर शो में लोगों ने कई रंग बिरंगी फूलों की नई नई प्रजातियां भी देखी.
ये भी पढ़ें: कुछ 'खास' है इस बाग का हर 'आम', दुनियाभर की प्रजातियां हैं इसकी शान
रोमा और सिंघम बने आकर्षण का केंद्र: इस बार इस प्रदर्शनी में सिंघम और रोमा खास आकर्षण का केंद्र बने. रोमा और सिंघम के स्टैच्यू को खास तौर पर सजाया गया. जिसके सामने खड़े होकर लोग फोटो और सेल्फी लेते नजर आए. मैत्री बाग जू में इस फ़्लावर शो को देखने आए पर्यटकों ने बताया कि मैत्री बाग का फ़्लावर शो छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों में फेमस है. दूसरे राज्यों से भी लोग यहां फ्लावर शो देखने आते हैं.