दुर्ग: चुनाव के खत्म होते ही दुर्ग पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है. शहर की सड़कों पर गाड़ी पर स्टंट दिखाने वालों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं होगी. पुलिस ने स्टंटबाजों और शराबियों की धरपकड़ के लिए एक टॉल फ्री नंबर जारी किया है. टॉल फ्री नंबर पर सड़क पर रैश ड्राइविंग करने वाले की सूचना और उसका वीडियो भी पुलिस को भेज सकते हैं. पुलिस का कहना है कि जब आम शहरी हमारी मदद करेगा तो ऐसे लोगों की धरपकड़ आसान होगी. पुलिस को उम्मीद है कि टॉल फ्री नंबर पर शिकायतें मिलने के बाद वो और तेजी से काम करेगी.
स्टंटबाज और शराबियों की खैर नहीं: चुनाव के दौरान ज्यादातर पुलिस वालों की ड्यूटी मतदान केंद्रों पर और सुरक्षा के कामों लगी थी. चुनाव खत्म होते ही पुलिस ने फिर से गुंडे बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. पुलिस का कहना है कि वो पहले भी इस तरह के अभियान चला चुकी है जिसका अच्छा रिस्पॉन्स मिल चुका है. चुनाव के चलते अभियान रुक गया था जिसे फिर से शुरु किया गया है. पुलिस का ये भी कहना है कि सड़क दुर्घटना कम हो इसके लिए भी इस अभियान की जरुरत थी. कई लोग सड़कों पर तेज वाहन चलाते हैं और स्टंट करते हैं. ऐसे स्टंटबाजों से नियम तो टूटता ही है निर्दोष लोग उसकी चपेट में आकर जान खो देते हैं. Durg Police released WhatsApp number
फोन घुमाइए पुलिस को बताइए: दुर्ग यातायात पुलिस ने जो अभियान सड़क सुरक्षा के लिए चलाया उसकी लोग तारीफ कर रहे हैं. लोगों का भी कहना है कि आए दिन युवा सड़कों पर जिस तरह से गाड़ियां दौड़ाते हैं, उससे अपनी जान तो जोखिम में डालते ही हैं, दूसरों के लिए भी खतरा बनते हैं. ऐसे लोगों को पर लगाम लगाने और कड़ी कार्रवाई करने से ही सड़क दूसरों के लिए भी सुरक्षित हो सकेगा.