दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से निकली भाजपा की परिवर्तन यात्रा बुधवार शाम दुर्ग पहुंची. जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह यात्रा का शानदार स्वागत किया. इस दौरान खुर्सीपार स्थित दुर्गा मैदान में देर शाम को भाजपा की जनसभा हुई. जिसमें झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास समेत छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता भी शामिल हुए. इस जनसभा में सभी बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
बघेल पर छत्तीसगढ़ को बदनाम करने के आरोप: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, "देख रहे हैं मौसम बदल रहा है, रिमझिम रिमझिम वर्षा हो रही है. यह संकेत है परिवर्तन की लहर का. क्योंकि छत्तीसगढ़ सादगी, सरलता और रईमानदारी की वजह से देश दुनिया में उसकी अपनी एक पहचान है. लेकिन बघेल सरकार ने इन पांच वर्ष के अंदर छत्तीसगढ़ होते हुए भी जिस तरह छत्तीसगढ़ को कलंकित करने का काम, छत्तीसगढ़ को बदनाम करने का काम किया और छत्तीसगढ़ की प्राचीन जो विरासत है, उस पर कलंक लगाने का काम किया है."
"छत्तीसगढ़ की जनता ने देखा है कि किस तरह इन पांच वर्ष के अंदर बिचौलिया, सिंडिकेट और भ्रष्टाचारियों के द्वारा छत्तीसगढ़ को माफिया राज बना दिया गया. छत्तीसगढ़ को सिंडिकेट का राज बना दिया. लोग ये बोल रहे, कमीशनखोर की सरकार, बघेल सरकार." - रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड
"बघेल बैंक में सारे अनैतिक कामों का पैसा जमा": झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आगे कहा, "जो अवैध, चाहे वो शराब के हो, पत्थर, कोयला, ट्रांसफर पोस्टिंग का हो, सारे पैसे बघेल के प्राइवेट बैंक भी खुलते हैं. छत्तीसगढ़ में ये बघेल साहब का बघेल बैंक है, इस बघेल बैंक में सारे अनैतिक कामों का पैसा जमा है. जो राज्य सरकार के खजाने में आना चाहिए, वो बघेल के बैंक में जमा है."
"प्रियंका गांधी की यात्रा फ्लॉप होगी": इस दौरान विधायक शिवरतन शर्मा ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "परिवर्तन यात्रा को 9 दिन से जिस तरह से जनता का रिस्पांस मिल रहा है. परिवर्तन यात्रा में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. उससे हम आस्वस्त है कि 2023 में भाजपा की सरकार फिर एक बार बनेगी. प्रियंका गांधी के मामले में उन्होंने कहा, प्रियंका गांधी आ रही है भरोसे के सम्मेलन में, कांग्रेस पर किस बात पर भरोसा करें, छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है, इस बात का भरोसा करें. छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, उनकी यात्रा फ्लॉप होगी."
अहिवारा से दुर्ग पहुंची परिवर्तन यात्रा: दुर्ग से पहले भाजपा की परिवर्तन यात्रा बेमेतरा और अहिवारा पहुंची थी. जहां भाजपा नेताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया. बेमेतरा में तो पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहे और जनता को संबोधित भी किया. वहीं दुर्ग पहुंचने पर परिवर्तन यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास समेत विधायक शिवरतन शर्मा, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, जिला अध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया समेत अन्य नेता शामिल हुए.