दुर्ग: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने अप्रत्याशित बहुमत हासिल किया है. कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले दुर्ग जिले की छह विधानसभा सीटों में बड़ा उलेटफेर देखने को मिला है. दुर्ग जिले में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दुर्ग की कुल 6 विधानसभा सीटों में से 4 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को केवल 2 सीटें पर ही सफलता मिली है.
दुर्ग जिले की 6 सीटों के नतीजे: दुर्ग जिले की दुर्ग शहर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर, वैशाली नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन और अहिवारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस की ओर से पाटन सीट पर सीएम भूपेश बघेल और भिलाई नगर विधानसभा सीट पर देवेंद्र यादव को ही सफलता मिली है.
कांग्रेस के दुर्ग में दिग्गज हारे: दुर्ग जिले की 06 विधानसभा सीटों पर चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने गृहमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को 16042 के मतों से हराया. दुर्ग शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा को 48697 वोटों से हराया है. वैशाली नगर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर को बीजेपी के रिकेश सेन ने 40074 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. अहिवारा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे को बीजेपी के डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने 25263 वोटों के अंतर से हराया है. इन चारों साटों पर बीजेपी ने कांग्रेस के दिग्गजों को मता दी है.
बीजेपी से विजय बघेल और प्रेम प्रकाश हारे: दुर्ग की 6 में 2 सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है. कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा सीट से अपने भजीते और बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल को 19723 वोटों के भारी अंतर से हराया है. वहीं भिलाई नगर विधासनभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव ने प्रेमप्रकाश पांडेय को 1264 मतों से दोबारा हराया है.
रविवार की सुबह निर्धारित समय 8 बजे जुनवानी रोड स्थित श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज भवन में सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना की प्रक्रिया शुरु हुई. पहले डाकमतों की गणना पूरी की गई. जिसके बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गणना शुरु की गई.