ETV Bharat / state

Durg : दुष्कर्म के आरोप के बाद इंस्पेक्टर गिरफ्तार, दुर्ग एसपी ने किया सस्पेंड - Inspector arrested in Durg

Inspector arrested in Durg अमलेश्वर थाना में प्रभारी रह चुके निरीक्षक राजेन्द्र यादव को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. दुर्ग एसपी ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया है.Durg News

dsb in charge inspector arrested in durg
डीएसबी प्रभारी निरीक्षक गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 7:33 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 9:51 AM IST

दुर्ग में इंस्पेक्टर गिरफ्तार

भिलाई : दुर्ग पुलिस के जिला विशेष शाखा ( डीएसबी ) में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दुर्ग एसपी ने आरोपी निरीक्षक को सस्पेंड भी कर दिया है. पीड़ित महिला ने दुर्ग रेंज के आईजी से इंस्पेक्टर की शिकायत की थी, जिसके बाद जांच की गई. जांच में सत्यता पाए जाने पर आरोपी इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की गई. आरोपी निरीक्षक ने दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना में बतौर प्रभारी अपनी पदस्थापना के दौरान महिला से अनाचार किया था.

पीड़ित महिला ने IG से की शिकायत: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुऐ बताया कि निरीक्षक राजेंद्र यादव जब नवंबर 2022 में दुर्ग के अम्लेश्वर थाने में पदस्थ था, तब उसका संपर्क थाने के पीछे रहने वाली एक तलाकशुदा महिला से हुआ. टीआई की पत्नी कैंसर से पीड़ित थी. इस दौरान उसने तलाकशुदा महिला को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और दुष्कर्म किया. उसके बाद महिला को डरा धमकाकर और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार अवैध संबंध बनाया. इस दौरान उसने मारपीट भी की.पीड़ित महिला ने इसकी लिखित शिकायत आईजी आनंद छाबड़ा से की. जांच के बाद आरोपी इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की गई.

MCB : नाबालिग से रेप के बाद हत्या, आरोपी को आजीवन कारावास

निलंबित निरीक्षक के खिलाफ इससे पहले भी दुर्व्यवहार और स्टाफ से गाली गलौज की शिकायत आ चुकी है लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. लेकिन इस बार दुष्कर्म के मामले में आरोपी इंस्पेक्टर को ना सिर्फ जेल जाना पड़ा बल्कि पद से भी निलंबित कर दिया गया.

दुर्ग में इंस्पेक्टर गिरफ्तार

भिलाई : दुर्ग पुलिस के जिला विशेष शाखा ( डीएसबी ) में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दुर्ग एसपी ने आरोपी निरीक्षक को सस्पेंड भी कर दिया है. पीड़ित महिला ने दुर्ग रेंज के आईजी से इंस्पेक्टर की शिकायत की थी, जिसके बाद जांच की गई. जांच में सत्यता पाए जाने पर आरोपी इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की गई. आरोपी निरीक्षक ने दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना में बतौर प्रभारी अपनी पदस्थापना के दौरान महिला से अनाचार किया था.

पीड़ित महिला ने IG से की शिकायत: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुऐ बताया कि निरीक्षक राजेंद्र यादव जब नवंबर 2022 में दुर्ग के अम्लेश्वर थाने में पदस्थ था, तब उसका संपर्क थाने के पीछे रहने वाली एक तलाकशुदा महिला से हुआ. टीआई की पत्नी कैंसर से पीड़ित थी. इस दौरान उसने तलाकशुदा महिला को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और दुष्कर्म किया. उसके बाद महिला को डरा धमकाकर और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार अवैध संबंध बनाया. इस दौरान उसने मारपीट भी की.पीड़ित महिला ने इसकी लिखित शिकायत आईजी आनंद छाबड़ा से की. जांच के बाद आरोपी इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की गई.

MCB : नाबालिग से रेप के बाद हत्या, आरोपी को आजीवन कारावास

निलंबित निरीक्षक के खिलाफ इससे पहले भी दुर्व्यवहार और स्टाफ से गाली गलौज की शिकायत आ चुकी है लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. लेकिन इस बार दुष्कर्म के मामले में आरोपी इंस्पेक्टर को ना सिर्फ जेल जाना पड़ा बल्कि पद से भी निलंबित कर दिया गया.

Last Updated : Apr 29, 2023, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.